फिलहाल इंडिगो की ओर से इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार, उड़ान 6ई-1403 शुक्रवार रात 11:10 बजे कोच्चि से रवाना हुई थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह विमान लगभग 1:44 बजे कोच्चि लौट आया। यात्रियों को बाद में रात लगभग साढ़े तीन बजे एक अन्य विमान के जरिए अबू धाबी भेजा गया। उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइट रडार डॉट कॉम के अनुसार, इस उड़ान का संचालन ए320 नियो विमान से किया गया था।
बता दें कि इससे एक दिन पहले राजधानी दिल्ली से मध्य प्रदेश के इंदौर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी का मामला सामने आया था। विमान के इंजन में समस्या लैंडिंग के समय पता चली, जिसके बाद पायलट ने गैर-जानलेवा आपात स्थिति के लिए ‘पैन-पैन’ का संदेश दिया। एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थिति को संभालते हुए विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया।

Recover your password.
A password will be e-mailed to you.