इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, यात्रियों को सुरक्षित लैंडिंग

कोच्चि से अबू धाबी जा रही इंडिगो और दिल्ली-इंदौर एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में इंजन और तकनीकी समस्या

0 148

कोच्चि: केरल के कोच्चि से अबू धाबी के लिए रवाना हुए इंडिगो के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण वापस कोच्चि में उतारना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, विमान दो घंटे से अधिक समय तक उड़ान में रहा, लेकिन इस दौरान तकनीकी समस्या सामने आने के बाद पायलटों को विमान को तुरंत लौटाने का निर्देश दिया गया। विमान में 180 से अधिक यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे, जो सुरक्षित रूप से कोच्चि लौट आए।

दूसरे विमान से यात्रियों को पहुंचाया अबू धाबी

फिलहाल इंडिगो की ओर से इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार, उड़ान 6ई-1403 शुक्रवार रात 11:10 बजे कोच्चि से रवाना हुई थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह विमान लगभग 1:44 बजे कोच्चि लौट आया। यात्रियों को बाद में रात लगभग साढ़े तीन बजे एक अन्य विमान के जरिए अबू धाबी भेजा गया। उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइट रडार डॉट कॉम के अनुसार, इस उड़ान का संचालन ए320 नियो विमान से किया गया था।

इंदौर में भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि इससे एक दिन पहले राजधानी दिल्ली से मध्य प्रदेश के इंदौर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी का मामला सामने आया था। विमान के इंजन में समस्या लैंडिंग के समय पता चली, जिसके बाद पायलट ने गैर-जानलेवा आपात स्थिति के लिए ‘पैन-पैन’ का संदेश दिया। एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थिति को संभालते हुए विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.