धार: धार के पीथमपुर में एक केमिकल फैक्ट्री में बड़े हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए। इससे तीन मजदूरों की मौत हो गई। तीनों मजदूरों के शव को इंदौर के एमवाय अस्पताल में लाया गया है।
हादसे की जांच के आदेश
बताया जाता है कि इस हादसे की सूचना कई घंटों के बाद पुलिस को दी गई। धार के एसपी मनोज कुमार सिंह ने इस हादसे की जांच का आदेश दिया है।

पीथमपुर के श्री ऑयल कंपनी में हादसा
जानकारी के मुताबिक पीथमपुर के श्री ऑयल कंपनी सेक्टर-3 थाना बगदून में यह घटना उस वक्त हुई जब मजदूर इस केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे थे। अचानक जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में मजदूर आ गए। सुशील, दीपक, जगदीश इन तीन मजदूरों की इस हादसे में मौत हो गई।
गौरतलब है कि पीथमपुर में कंपनियों की लगातार लापरवाही एवं जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते लगातार इस तरह के हादसे होते रहते हैं।