तीन बहनों से भैयालाल ने रचाई शादी, अवैध संबंध में मिली मौत, अनूपपुर में खौफनाक मर्डर केस

0 77

अनूपपुर: सकरिया में पिछले दिनों कुएं से एक लाश मिली थी, जिसकी जांच पुलिस कर रही थी। अवैध संबंध के कारण भैयालाल की तीसरी पत्नी ने पति की हत्या करा दी थी। इसका खुलासा होने से लोग हैरान हैं। भैयालाल की तीसरी पत्नी ने अपने प्रेमी और एक मजदूर के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। सकरिया ग्राम में खेत के पीछे बने कुएं में भैयालाल की बोरे और कम्बल में लिपटी, रस्सी व साड़ियों से बंधी लाश मिली थी जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

मृतक की पहचान 60 साल के भैयालाल रजक के रूप में हुई थी। घटना के महज कुछ ही दिनों बाद कोतवाली पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा किया जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए। पुलिस के मुताबिक मृतक की तीसरी पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक, उसके प्रेमी लल्लू उर्फ नारायण दास कुशवाहा और मजदूर धीरज कोल ने हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में सामने आया कि भैयालाल रजक ने तीन तीन शादियां की थीं, जिसमें से पहली पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। उसके बाद भैयालाल ने अपनी साली गुड्डी बाई से शादी की, पर उससे संतान नहीं होने के कारण पत्नी की सबसे छोटी बहन मुन्नी बाई से तीसरी शादी कर ली। शादी के बाद पैतृक जमीन के सौदे को लेकर घर आने-जाने वाले दलाल लल्लू कुशवाहा से मुन्नी बाई के अवैध संबंध बन गए। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और इसकी ख्वाहिश में बाधा बन रहे भैयालाला रजक की हत्या की साजिश रच डाली।

30 अगस्त की रात जब भैयालाल अकेले घर पर सो रहे थे, तभी प्रेमी लल्लू और मजदूर धीरज ने लोहे की राड से उनके सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को कम्बल में लपेटकर रस्सी व साड़ियों से बांधा और फिर बोरे में डालकर घर के पीछे खेत में बने कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने कुएं को खाली कर शव और मृतक का मोबाइल बरामद किया। इस जघन्य वारदात के खुलासे पर डीआईजी शहडोल रेंज सविता सोहाने और एसपी मोती उर रहमान ने पुलिस टीम की सराहना की है। टीआई अरविन्द जैन सहित पूरी जांच टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.