ट्रंप को फिर आई अपने ‘अच्छे दोस्त’ की याद, बोले- जल्द करना चाहता हूं PM मोदी से बात

0 154

India US Relation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने वाले हैं। ट्रंप ने यह बात अमेरिका और भारत के बीच चल रही व्यापारिक रुकावटों को लेकर कही हैा। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार से जुड़ी अड़चनों को दूर करने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। ट्रंप का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच किसी सकारात्मक निष्कर्ष तक पहुंचना कठिन नहीं होगा। उन्होंने मोदी को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि उनसे बातचीत करने का इंतजार है। यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने और रूस से तेल आयात करने पर भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना लगाने का संकेत दिया था।

भारत को लेकर दिए कई सख्त बयान
ट्रंप की यह टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में उन्होंने भारत को लेकर कई सख्त बयान दिए थे। कभी उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के पक्ष में खो दिया, तो कभी भारत-अमेरिका रिश्तों को “एकतरफा” बताया। उन्होंने यह दावा भी किया था कि भारत ने टैरिफ हटाने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन साथ ही इशारा किया कि यह पहल बहुत देर से हुई।

फिलहाल, भारत-अमेरिका संबंध बीते बीस सालों में सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने और रूसी तेल खरीद पर लगातार विरोध जताने से तनाव और बढ़ गया है। हालांकि, दोनों देशों के हालिया बयानों से संकेत मिलते हैं कि मतभेद दूर करने और रिश्तों को नई दिशा देने की कोशिशें हो रही हैं।

मोदी एक बेहतरीन प्रधानमंत्री
अभी शनिवार को भी ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के रिश्ते बेहद “खास” हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी गहरी दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा, “मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे, वे एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। हालांकि, उनकी कुछ मौजूदा नीतियों से मैं सहमत नहीं हूं, लेकिन भारत-अमेरिका का रिश्ता मजबूत और खास बना रहेगा। बस कभी-कभी हमारे बीच छोटे-छोटे मतभेद हो जाते हैं।”

इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की बातों की सराहना करते हुए कहा कि वे उनकी भावनाओं और रिश्तों के सकारात्मक आकलन को पूरे दिल से स्वीकार करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी न सिर्फ मजबूत है, बल्कि यह व्यापक, वैश्विक और भविष्य की ओर देखने वाली रणनीतिक साझेदारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.