मध्य प्रदेश कर्मचारी आयोग ने निकाली 339 पदों पर भर्ती, स्नातक पास उम्मीदवारों करें अप्लाई

0 458

MPESB Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की ओर से ग्रुप-2, सब ग्रुप-3 के पद पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। आधिकारिक वेबसाइट के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 399 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका लेकर आया है।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में ग्रुप -2 और सब ग्रुप 3 के तहत करीब 339 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह एक बहेतरीन मौका हो सकता है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की शुरुआत 9 सितंबर से हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 23 सितंबर है।

कब तक कर सकेंगे आवेदन
अगर आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो जाती है तो इसे सुधारने के लिए 9 सितंबर से 28 सितंबर तक का मौका दिया जाएगा। ये नियुक्ति उन लोगों के लिए खास है जो सरकारी नौकरी में करियर की तलाश कर रहे हैं।

पद के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। वहीं, अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। जो 1 जनवरी 2025 के आधार पर काउंट की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, विकलांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 19500 रुपए से लेकर 177000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिल सकता है। यह वेतनमान पद के आधार पर अलग-अलग तय किए गए हैं। इसके साथ ही अन्य लाभ जैसे भत्ते, पेंशन आदि मिलेगी। बता दें कि चयन सीबीटी के माध्यम से होगा। जिसके जरिए उम्मीदवारों का कौशल और योग्यता की जांच की जाएगी।

कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाएं।
अब रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें।
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंटआउट की एक कॉपी अपने पास रखें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.