SIP Calculator: हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर 15 साल में कितना मिलेगा रिटर्न?
जानिए SIP में ₹10,000 की मासिक निवेश से 15 साल बाद कितना फंड बनेगा और क्यों निवेशक म्यूचुअल फंड्स में तेजी से बढ़ा रहे भरोसा।
SIP Calculator: अगर आप हर महीने ₹10,000 म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करते हैं और मान लें कि औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो 15 साल बाद आपका कुल निवेश ₹18 लाख होगा। लेकिन कंपाउंडिंग के जादू की वजह से यह रकम लगभग ₹50 लाख तक पहुंच सकती है। यानी आपने जितना पैसा निवेश किया होगा, उससे करीब तीन गुना ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। यही वजह है कि एसआईपी लंबे समय में सबसे बेहतर और अनुशासित निवेश विकल्प माना जाता है। नियमित और धैर्यपूर्ण निवेश से निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों जैसे घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट प्लानिंग आसानी से पूरी कर सकते हैं।
