तमिल थ्रिलर फिल्म ‘मारगन’ ने ओटीटी पर मचाया धमाल, चौंकाने वाला क्लाइमेक्स बना खास आकर्षण

27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘मारगन’ अब जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है, IMDb पर मिली 6.8/10 की रेटिंग

0 191

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की भरमार के बीच तमिल फिल्म ‘मारगन’ ने दर्शकों का खास ध्यान खींचा है। थिएटर में भले ही यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाई हो, लेकिन ओटीटी पर आते ही इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की रहस्यमयी कहानी, गहरे सस्पेंस और चौंकाने वाले क्लाइमेक्स ने दर्शकों को अंत तक स्क्रीन से जोड़े रखा है। यही वजह है कि यह फिल्म इस समय ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है और चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। ‘मारगन’ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स फिल्मों को दूसरा जीवन देने में कितने कारगर साबित हो रहे हैं।

फिल्म की कहानी की शुरुआत राम्या नाम की एक लड़की की रहस्यमयी हत्या से होती है। उसे एक ऐसे इंजेक्शन से मारा जाता है, जिसमें खास रासायनिक पदार्थ होता है। यह ज़हर उसकी पूरी बॉडी को सुन्न कर देता है और धीरे-धीरे उसका रंग काला पड़ने लगता है। इस खौफनाक वारदात की खबर जब पूर्व एडीजीपी ध्रुव गुवारक तक पहुंचती है, तो उसे अपनी बेटी की रहस्यमयी मौत की याद आ जाती है। दोनों मामलों में अजीब-सी समानताएं देखने के बाद ध्रुव इस केस की गुत्थी सुलझाने का निश्चय करता है। वह मुंबई से चेन्नई पहुंचकर इंस्पेक्टर श्रुति और कांस्टेबल काली की मदद से इस हत्या की अनौपचारिक जांच शुरू करता है।

ध्रुव अपनी जांच की शुरुआत राम्या के बॉयफ्रेंड से पूछताछ करके करता है। शुरुआत में उसे भरोसा होता है कि यह मामला जल्दी सुलझ जाएगा, लेकिन जैसे-जैसे वह गहराई में जाता है, रहस्य और पेचीदा होता जाता है। कातिल इतना चालाक और शातिर है कि अपने पीछे कोई ठोस सुराग तक नहीं छोड़ता। हर नए मोड़ पर कहानी अप्रत्याशित मोड़ लेती है, जिससे दर्शक बार-बार सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर असली अपराधी कौन है। खासतौर पर फिल्म का क्लाइमेक्स इतना चौंकाने वाला और दिमाग घुमा देने वाला है कि दर्शक अंत तक रोमांच की पकड़ से बाहर नहीं निकल पाते।

2 घंटे 12 मिनट की दमदार तमिल फिल्म ‘मारगन’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब दर्शक इसे OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। IMDb पर फिल्म को 6.8/10 की रेटिंग मिली है, जो इसे एक बेहतरीन थ्रिलर के रूप में पहचान दिलाती है। फिल्म में विजय एंटनी मुख्य भूमिका में हैं और उन्होंने अपने किरदार को बड़ी बारीकी से निभाया है। उनके साथ पी. समुथिरकानी, महानदी शंकर, विनोद सागर और रामचंद्रन धुरिराज जैसे कलाकार भी अपने दमदार अभिनय से कहानी को मजबूती देते हैं। अगर आप मर्डर मिस्ट्री, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो ‘मारगन’ आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प है। इसकी कहानी, कलाकारों का परफॉर्मेंस और चौंकाने वाला क्लाइमेक्स इसे ऐसा अनुभव बनाते हैं जो दर्शकों को अंत तक स्क्रीन से जोड़े रखता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.