उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर चीनी मिल में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। चीनी मिल के अपशिष्ट संयंत्र के टैंकर में दो युवकों के शव संदिग्ध हालत में मिले। आशंका है कि दोनों की मौत टैंकर की सफाई करते वक्त बनी जहरीली गैस की वजह से हुई होगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की शाम धामपुर चीनी मिल के एक अधिकारी विजय गुप्ता ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ‘बायो वेस्टेज प्लांट’ के एक टैंकर से 25 वर्षीय ट्रैक्टर चालक मुकेश पाल और 28 वर्षीय सलमान के शवों को बाहर निकाला।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों युवक टैंकर की सफाई कर रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि टैंकर के अंदर जमा अपशिष्ट से निकली जहरीली गैस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा।

जिलाधिकारी कार्यालय पर युवक ने खाया जहर
एक अन्य खबर में, यूपी के बदायूं में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में रेप के आरोपी एक युवक ने जहर खा लिया। पुलिस के मुताबिक, जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए जीतेश नामक इस युवक ने उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और उनके करीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिले के उघैती थाना क्षेत्र के छिबऊकलां गांव के निवासी अंकित ने बताया कि चार दिन पहले एक लड़की ने उसके भाई जीतेश के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
जीतेश के परिजन का कहना है कि उस लड़की का जो वीडियो सामने आया है, उसमें उसने जीतेश का नाम नहीं लिया था। उसने अपनी बहन से झगड़ा होना बताया था। परिजन के मुताबिक, मगर लड़की की मां ने जबरन युवक के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी भी दर्ज करा दी। इससे परेशान होकर जीतेश जिलाधिकारी कार्यालय आया और उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।