‘जॉली एलएलबी 3’ का क्रेज दूसरे हफ्ते भी रहा बरकरार, दर्शकों से मिल रहा जबरदस्त प्यार

0 74

Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर ‘जॉली एलएलबी 3’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। हंसी और कोर्टरूम ड्रामा का यह कॉम्बिनेशन दर्शकों को खूब भा रहा है। 19 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती हफ्ते से ही मजबूत पकड़ बना ली थी। अब फिल्म ने 11 दिन पूरे कर लिए हैं और दूसरे सोमवार यानी 11 दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के 11वें दिन लगभग 3 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म का कलेक्शन स्थिर बना हुआ है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 93.50 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म के कलेक्शन पर नजर डालें तो इसने पहले हफ्ते में 74 करोड़ रुपये कमाए थे।

जॉली एलएलबी 3 की कमाई
वहीं दूसरे हफ्ते की शुरुआत में यानी 8वें दिन ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 9वें दिन यह आंकड़ा 6.5 करोड़ तक पहुंच गया और 10वें दिन भी फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपये जुटाए। इस तरह वीकेंड पर फिल्म का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक रहा। अब बात करें 100 करोड़ क्लब की तो ‘जॉली एलएलबी 3’ महज 6.50 करोड़ रुपये की दूरी पर है।

जॉली एलएलबी 3 की दमदार कास्ट
माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में ‘जॉली एलएलबी 3’ आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अगर ऐसा होता है तो यह अक्षय कुमार की साल 2025 की तीसरी फिल्म होगी जो 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी। इससे पहले उनकी फिल्में ‘स्काई फोर्स’ और ‘हाउसफुल 5’ भी यह मील का पत्थर पार कर चुकी हैं। फिल्म की लोकप्रियता की बड़ी वजह इसकी दमदार स्टार कास्ट और मजेदार कहानी है।

कोर्टरूम की कहानी
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा है। कोर्टरूम में दोनों जॉली का आमना-सामना लोगों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करता है। साथ ही फिल्म का सामाजिक मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। कुल मिलाकर, ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर अपने सफर को मजबूती से आगे बढ़ा रही है। अब देखना होगा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कितनी तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होती है और उसके बाद भी अपनी कमाई को किस स्तर तक ले जा पाती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.