5 साल बाद फिर खुला आसमान, भारत-चीन के बीच सीधी उड़ान बहाल, कोरोना में बंद हुई थी सेवाएं

0 90

भारत और चीन ने पांच साल बाद एक बार फिर से सीधी उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है। यह कदम गालवान विवाद के बाद लंबे समय से तनावपूर्ण रिश्तों में सुधार की दिशा में अहम माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा की। इसके तुरंत बाद एयरलाइन IndiGo ने भी कहा कि वह 26 अक्टूबर से भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करेगी। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि इस साल की शुरुआत से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों को धीरे-धीरे सामान्य करने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में भारत और चीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों ने तकनीकी स्तर पर बातचीत की और एयर सर्विसेज एग्रीमेंट में संशोधन करते हुए सीधी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने पर सहमति बनाई।

कोरोना महामारी के बाद बंद हुईं थी सेवाएं
2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद भारत और चीन के बीच उड़ान सेवाएं रोक दी गई थीं। इसके तुरंत बाद गलवान घाटी की झड़पों के चलते भी सेवाएं बहाल नहीं हो सकीं। अब लगभग पांच साल बाद दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स दोबारा शुरू हो रही हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस साल की शुरुआत से ही दोनों देशों के नागरिक उड्डयन अधिकारियों के बीच सीधी उड़ानें बहाल करने और संशोधित हवाई सेवा समझौते पर तकनीकी स्तर पर बातचीत चल रही थी।

डायरेक्ट फ्लाइट्स दोबारा शुरू
पिछले महीने चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान यह ऐलान किया गया था कि भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स दोबारा शुरू की जाएंगी। दोनों देशों ने पिछले एक साल में रिश्तों को सामान्य और स्थिर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इसमें 2024 के अंत में देपसांग और डेमचोक सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया भी शामिल रही। इसके अलावा, भारत और चीन के बीच कई उच्च-स्तरीय राजनयिक और सैन्य बैठकों का आयोजन हुआ। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर में चीन का दौरा किया था, जहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई। इस मुलाकात में मोदी ने आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने का संदेश दिया, जबकि जिनपिंग ने भी भारत के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई।

कोलकाता से पहली फ्लाइट
इंडिगो ने उड़ान शुरू करने की तारीख का खुलासा किया है। सरकार द्वारा भारत और चीन के बीच सीधी फ्लाइट्स की घोषणा के बाद एयरलाइन ने कहा है कि 26 अक्टूबर 2025 से कोलकाता से ग्वांगझू के लिए रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू होंगी। इंडिगो ने बयान में बताया कि हालिया कूटनीतिक पहल के चलते उसने चीन के लिए सेवाओं को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। एयरलाइन ने आगे कहा कि जल्द ही दिल्ली से ग्वांगझू के बीच भी सीधी उड़ानों की शुरुआत होगी। इन सेवाओं के लिए इंडिगो अपने एयरबस A320neo विमानों का इस्तेमाल करेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.