जसप्रीत बुमराह ने रचा नया इतिहास, तोड़ा 113 साल पुराना रिकॉर्ड – वेस्टइंडीज के खिलाफ घातक गेंदबाजी से चमके टीम इंडिया के स्टार पेसर

0 55

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने ऐसी गेंदबाजी की, जिसने 113 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बुमराह ने पहली पारी में सिर्फ 42 रन देकर तीन विकेट झटके और वेस्टइंडीज की टीम को 162 रनों पर समेट दिया।

सुबह से लेकर लंच के बाद तक बुमराह का जलवा

पहले सत्र में बुमराह ने अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल (8 रन) को पवेलियन भेजा। इसके बाद लंच के बाद उन्होंने दो शानदार यॉर्कर गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेन के विकेट लेकर बल्लेबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।
इसी के साथ बुमराह ने भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए — और यह उपलब्धि उन्होंने केवल 24 पारियों (13 मैचों) में हासिल की है।

बुमराह ने तोड़ा 113 साल पुराना रिकॉर्ड

बुमराह का भारतीय सरजमीं पर गेंदबाजी औसत 17.00 है, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में सबसे अच्छा है।
इतना ही नहीं, बुमराह का यह औसत दुनिया के उन सभी गेंदबाजों में चौथा सबसे बेहतर है जिन्होंने अपने देश में 50 से अधिक विकेट लिए हैं।
पिछले 113 सालों में कोई भी गेंदबाज बुमराह से बेहतर औसत के साथ यह कारनामा नहीं कर सका। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन को भी पीछे छोड़ दिया है।

घर पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (50 से ज्यादा विकेट)

खिलाड़ी देश क्रिकेट करियर घरेलू मैच विकेट गेंदबाजी औसत
सिडनी बार्न्स इंग्लैंड 1902-1912 10 63 13.38
जॉनी ब्रिग्स इंग्लैंड 1886-1899 10 51 13.62
चार्ली टर्नर ऑस्ट्रेलिया 1887-1895 9 63 14.84
जसप्रीत बुमराह भारत 2021-2025 13 50 17.00
काइल जैमीसन न्यूजीलैंड 2020-2024 11 56 17.37

बुमराह बने 21वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक

बुमराह से बेहतर औसत वाले तीनों गेंदबाजों में से दो ने 19वीं सदी में खेला था।
21वीं सदी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी सिडनी बार्न्स थे, जिन्होंने 1912 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था।
बुमराह का घरेलू स्ट्राइक रेट 35.1 है, जो टेस्ट इतिहास में तीसरा सबसे अच्छा है। उनसे आगे केवल दक्षिण अफ्रीका के मार्को जैनसन (33.8) और कागिसो रबाडा (35.00) हैं।

बुमराह के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लेने वाले ऐसे एकमात्र गेंदबाज हैं जिनका औसत 20 से कम (19.74) है।
उनका स्ट्राइक रेट (42.4) भी सिर्फ रबाडा (38.9) और डेल स्टेन (42.3) से ही पीछे है।
भारतीय गेंदबाजों में घरेलू सरजमीं पर अगला सबसे बेहतर गेंदबाजी औसत रविंद्र जडेजा (20.77) का है, जबकि तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी (22.10) दूसरे स्थान पर हैं।
स्ट्राइक रेट की बात करें तो शमी (42.6) दूसरे और रविचंद्रन अश्विन (46) तीसरे स्थान पर हैं।

जसप्रीत बुमराह का यह प्रदर्शन न केवल उनके करियर के लिए, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए भी मील का पत्थर साबित हुआ है। उनकी घातक गेंदबाजी और निरंतरता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें आधुनिक युग का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज कहा जाता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.