इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया नया ‘लाइव लोकेशन मैप’ फीचर अब दोस्तों के साथ रियल-टाइम लोकेशन शेयर कर सकेंगे यूज़र्स!

अमेरिका में शुरू हुआ फीचर जल्द ही भारत में भी आएगा, इंस्टाग्राम ने जोड़े मज़बूत गोपनीयता नियंत्रण, किशोरों के लिए अभिभावक निगरानी सुविधा भी जोड़ी गई।

0 105

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अमेरिकी यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है जो स्नैपचैट के स्नैप मैप्स की तरह काम करता है। आपको बता दें कि इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स अपने दोस्तों के साथ रियल-टाइम लोकेशन शेयर कर सकेंगे और लाइव मैप पर एक-दूसरे की लोकेशन देख पाएंगे। ये फीचर की खासियत है। यह फीचर फिलहाल अमेरिका में टेस्टिंग स्टेज में है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि यह फीचर काम कैसे करेगा-
इंस्टाग्राम यूज़र्स इस फीचर को मैसेज टैब से एक्सेस कर सकते हैं। यहां यूज़र्स अपनी लोकेशन शेयरिंग सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकेंगे यानी वे खुद तय कर पाएंगे कि उनकी लोकेशन कौन देख सकता है और कौन नहीं। हालांकि, इंस्टाग्राम ने यह भी स्पष्ट किया है कि लोकेशन शेयरिंग डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है। इसका मतलब है कि जब तक यूज़र इसे मैन्युअल रूप से चालू नहीं करते, तब तक उनकी लोकेशन दूसरों को दिखाई नहीं देगी। इंस्टाग्राम ने इस फीचर में कड़े प्राइवेसी कंट्रोल्स जोड़े हैं ताकि यूज़र्स अपनी निजता को लेकर सुरक्षित महसूस करें। यूज़र चुन सकते हैं कि वे अपनी लोकेशन शेयर करें:
सभी फॉलो किए गए लोगों के साथ, केवल करीबी दोस्तोंके साथ, कुछ चयनित लोगों के साथ या फिर किसी के साथ नहीं। इसके अलावा, जब भी यूज़र ऐप खोलते हैं, उनकी लोकेशन अपने आप अपडेट हो जाती है। अगर ऐप 24 घंटे तक इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो लोकेशन अपने आप मैप से गायब हो जाती है। फीचर के साथ इंस्टाग्राम ने मैप में कुछ रंग-आधारित संकेत भी जोड़े गए हैं ताकि यूज़र आसानी से समझ सकें कि उनकी लोकेशन की स्थिति क्या है जैसे-
नीला तीर- आप अपनी लोकेशन शेयर कर रहे हैं
लाल बिंदु-आप अपनी लोकेशन शेयर नहीं कर रहे हैं
नारंगी त्रिभुज-आपके फ़ोन की लोकेशन परमिशन बंद है
अगर आप खुद लोकेशन शेयर नहीं भी करते, तो भी आप दूसरों की शेयर्ड लोकेशन देख सकते हैं। अगर आप अपनी लोकेशन प्राइवेसी सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें सबसे पहले तो इंस्टाग्राम ऐप खोलें, उसके बाद ऊपर दाईं ओर मौजूद मैसेज आइकन पर टैप करें, फिर अपने इनबॉक्स के ऊपर दिख रहे मैप आइकन पर क्लिक करें इसके बाद ऊपर दाईं ओर सेटिंग गियर आइकन पर टैप करें और अपनी लोकेशन शेयरिंग प्राथमिकता चुनें ताकि बदलाव सहेजने के लिए ‘अपडेट’ पर टैप करें। इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो विशेष लोगों को एक्सक्लूड भी कर सकते हैं, भले ही आपने दूसरों के साथ लोकेशन शेयरिंग ऑन की हो।
इस फीचर की एक और खास बात यह है कि इंस्टाग्राम ने किशोर यूज़र्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभिभावकीय नियंत्रण यानी पैरेंटल कंट्रोल्स भी ऐड किए हैं। अगर कोई किशोर यूज़र लोकेशन शेयरिंग ऑन करता है, तो अभिभावकों को इसकी सूचना मिल जाएगी। वे यह भी देख सकेंगे कि बच्चा अपनी लोकेशन किसके साथ शेयर कर रहा है। हालांकि यह फीचर दोस्तों के साथ मिलकर प्लान बनाने या एक-दूसरे को ट्रैक करने में मददगार साबित हो सकता है, लेकिन इससे निजता से जुड़ी चिंताएँ भी बढ़ जाती हैं। लोकेशन डेटा का दुरुपयोग टारगेटेड विज्ञापनों, साइबर स्टॉकिंग या गलत रिश्तों में कंट्रोलिंग व्यवहार के लिए हो सकता है। इसलिए विशेषज्ञों का कहना है कि यूज़र्स को यह फीचर सक्षम करते समय सतर्क रहना चाहिए। इंस्टाग्राम का नया लोकेशन मैप फीचर निश्चित रूप से सोशल कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देगा। हालांकि, कंपनी और विशेषज्ञ दोनों का कहना है कि प्राइवेसी और सेफ्टी को प्राथमिकता देना सबसे ज़रूरी है। भारत में इसके लॉन्च के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि यूज़र्स इस फीचर को कितनी जिम्मेदारी से इस्तेमाल करते हैं

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.