नोएडा प्राधिकरण व फोनर्वा के बीच बैठक सम्पन्न, शहर के विकास व नागरिक समस्याओं पर हुई चर्चा

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम की अध्यक्षता में हुई बैठक में नोएडा के विकास कार्यों और नागरिक सुविधाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श

0 101

नौएडा: गौतमबुद्धनगर में मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय डॉ० लोकेश एम० की अध्यक्षता में नौएडा प्राधिकरण एवं फोनर्वा (फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के मध्य बैठक सम्पन्न हुई जिसमें भौएडा के विकास से सम्बन्धित एवं नौएडावासियों की विभिन्न मुख्य समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान नौएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कृष्ण करुणेश, विशेष कार्याधिकारी श्री महेन्द्र प्रसाद अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सतीश पाल, महाप्रबन्धक (सिविल) श्री ए०केरा अरोडा, महाप्रबन्धक (सिविल) श्री एस०पी० सिंह महाप्रबन्धक (वि/यां०) श्री आर०पी० सिंह उप महाप्रबनाक (सिविल) श्री विजय रावल एवं समस्त खण्डों के वरिष्ठ प्रबन्धकगण उपस्थित थे। फोन की ओर से फोन अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा महासचिव श्री गो० जैन एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान फोनों द्वारा उतायी गई विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा उक्त समस्याओं के यथासम्भव लरित निस्तारण करने का जाश्वासन दिया गया।

 

बैठक में फोनों द्वारा उठायी गई मुख्यतः निम्नलिखित समस्याओं पर चर्चा की गई-

1. शहर में निष्क्रिय पडे ट्यूबवेल्स को क्रियाशील कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया जिससे कि आपात स्थिति में जलसंकट का सामना न करना पड़े। इरा सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग द्वारा अवगत कराया कि अधिकांश ट्यूबवेल क्रियाशील है तथा शेष ट्यूबवेला को आगामी दो माह में क्रियाशील कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

2. फोनों द्वारा नौएडा प्राधिकरण द्वारा निर्मित फ्लैटों/भवनों में अनाधिकृत निर्माण पर बारा-10 की प्रक्रिया को शिथिल करने की मांग की गई। इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा प्रकरण का विस्तृत परीक्षण करने के उपरान्त तथा भवन नियमावली के अनुसार (मचन में किस प्रकार के परिवर्तन अनुमन्य किये जा सकते है के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अतिस्थित भवनों के म्यूटेशन (Deaths Cirse) यो प्रकरण में तथा लोन के प्रकरण में भी धारा-10 को हटाने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

3. नौएडा के विभिन्न स्थानों पर अनाधिकृत वेण्डर्स की समस्या से अवगत कराया गया। यद्यपि नौएडा प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से अवैध वैण्डर्स को हटाया जाता रहता है, फिर भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा फोमवों द्वारा चिन्हित किये गये स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर वेण्डर्स को हटाने की नियमित कार्यचाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही फोनों पदाधिकारियों से भी इस सम्बन्ध में सहयोग की अपेक्षा की गई कि निवासियों द्वारा बी ऐसे अनाधिकृत वेण्डर्स को हतोत्साहित करने हेतु सहयोग प्रदान करें।

4. फोनों द्वारा नौएडा में विभिन्न मार्गों, पार्कों, ग्रीन बेल्ट इत्यादि में लगे पेड़ों की प्रूनिंग/ट्रिमिंग समय से न किये जाने के सन्बन्ध में अवगत कराया गया। इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा उद्यान विभाग में मशीनों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा समस्या के निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया।

5. नौएडा शहर की सीवरेज निस्तारण व्यवस्था के सम्बन्ध में फोनों द्वारा उठायी गई समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार कई वर्षों पूर्व बिछायी गई सीवर लाईनों के नवीनीकरण/लाईनें बदलने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

नौएडा के समस्त सैक्टरों विशेषकर 5 प्रतिशत आबादी भूखण्डों में विद्युत सम्बन्धी सौन्दयीकरण / डेकोरेटिव लाईटिंग कराये जाने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।

7. बैठक के दौरान फोनर्क प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में विद्यमान सनस्याओं यथा- अतिक्रमण, पेड़ों की ट्रिमिंग, जलापूर्ति व्यवस्था, सीवर ओवरफ्लो की सनस्था से अवगत कराया गया, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बन्धित प्रतिनिधि से व्यक्तिगत रूप से तमन्चय स्थापित कर उक्त समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा दो दिनों में कृत कार्यवाही के फोटोग्राफ सहित अवगत कराने के निर्देश दिये गये।

8. नौएडा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न सैक्टरों में कराये जाने वाले विकास/अनुक्षण कार्यों से सम्बन्धित जानकारी नियमित रूप से सारख्डब्ल्यू०ए० को उपलब्ध कराने की फोनर्वा द्वारा मांग की गई। इस सम्बन्ध में सेक्टर के नोटिस बोर्ड पर कार्य से सम्बन्धित एक विस्तृत विवरण चस्पा कराये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

9. फोनों द्वारा उठायी गई मांग के अनुसार विगत दिनों में फोनर्वा/आरडब्ल्यूए की मांगों पर की गई कार्यवाही का विवरण एवं प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत किये गये कार्यों की सूची आगामी एक सप्ताह में फोनों को उपलब्ध कराने हेतु सभी विभागों को निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान फोनयों द्वारा उठायी गई सभी सम्भव मांगों पर समुचित्त एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा आवश्वासन दिया गया। साथ ही फोनर्वा अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा उक्त बैठक आहूत कर शहर की समस्याओं को सुनने एवं उनके निस्तारण के लिए कार्यवाही की सराहना की गई तथा धन्यवाद दिया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.