मिशन शक्ति 5.0 के तहत “कन्या जन्मोत्सव” एवं “श्री अन्न प्रयोग कार्यशाला” का सफल आयोजन

महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में पोषण, शिक्षा और महिला सम्मान पर दिया गया विशेष जोर

0 88

गौतम बुद्ध नगर: मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज बाल विकास विभाग गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में दनकौर परियोजना कार्यालय में “कन्या जन्मोत्सव” एवं “श्री अन्न प्रयोग कार्यशाला” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या सोनी, मुख्य सेविका ममता तिवारी, पूनम रावत एवं किरन भारती द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को “कन्या जन्मोत्सव” और “श्री अन्न के प्रयोग” से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ अपने ग्रामों में नवजात कन्याओं के जन्म पर जनजागरूकता फैलाएं और लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कन्या सुमंगला योजना तथा अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनके लाभ सुनिश्चित करें। “श्री अन्न के प्रयोग” विषय पर यह भी बताया गया कि इन पोषक अनाजों के सेवन से बच्चों के मस्तिष्क व शारीरिक विकास में उल्लेखनीय सुधार होता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले चना दाल, दलिया, रिफाइंड तेल आदि पोषाहार के संतुलित उपयोग से बच्चों को स्वस्थ एवं पोषित बनाए रखने के उपाय साझा किए गए। कार्यक्रम के दौरान “संभव अभियान” के नोडल अधिकारी डॉ. आलोक कुमार एवं डॉ. मनीष द्वारा संचारी रोग / दस्तक अभियान की समीक्षा की गई तथा सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रकार कन्या सम्मान, पोषण सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.