नई दिल्ली: अगर आपके शब्दों में असर है और सोच में गहराई, तो अब वक्त है खुद को साबित करने का. EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) लेकर आया है एक अनोखी टैगलाइन प्रतियोगिता, जिसमें आपकी एक लाइन देश के करोड़ों कर्मचारियों की आवाज़ बन सकती है। इस टैगलाइन में होना चाहिए- सामाजिक सुरक्षा का संदेश, विश्वास की झलक और सशक्तिकरण की भावना. क्योंकि यह मौका केवल इनाम जीतने का नहीं, बल्कि भारत के श्रमिक वर्ग की भावना को शब्द देने का है।
₹21,000 तक का इनाम और दिल्ली यात्रा का मौका!
अगर आपकी टैगलाइन चयनित होती है, तो आपको मिलेगा ₹21,000 तक का इनाम और साथ ही EPFO मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने का अवसर.
जी हां, विजेताओं को फ्री ट्रेन टिकट, होटल में रुकने की सुविधा, और समारोह में विशेष आमंत्रण मिलेगा.
प्रतियोगिता में तीन पुरस्कार दिए जाएंगे-

पहला पुरस्कार: ₹21,000
दूसरा पुरस्कार: ₹11,000
तीसरा पुरस्कार: ₹5,100
सिर्फ एक मौका, सिर्फ एक लाइन!
यह प्रतियोगिता हर व्यक्ति के लिए केवल एक बार खुली है. यानी आपकी एक लाइन ही निर्णायक होगी। EPFO ने साफ किया है कि अगर किसी ने ChatGPT या किसी अन्य AI टूल की मदद ली, तो उसकी एंट्री रद्द कर दी जाएगी। यह पूरी तरह से आपकी सोच और रचनात्मकता की परीक्षा है- दिल से निकले शब्द ही दिलों तक पहुंचेंगे.
कैसे करें भागीदारी?
अपनी टैगलाइन आप केवल MyGov.in की वेबसाइट के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
किसी भी अन्य प्लेटफ़ॉर्म, ईमेल या पोस्ट के जरिए भेजी गई एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी।