“Kantara: A Legend Chapter 1” 2025 की टॉप हिट में शामिल हुई

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ₹446 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर दिखाया दम

0 163

अगर बात करें एंटरटेनमेंट की, तो इन दिनों थिएटर लवर्स मूवी हॉल में खूब नजर आ रहे हैं। और क्यों न हों, जब फिल्म ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रखा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ इंडियन फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की, जिसने दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है। यह एक माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है और बॉक्स ऑफिस पर इसका जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। आपको बता दें ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने अपने 8 दिन लंबे पहले हफ्ते में ही रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रजनीकांत की ‘कुली’ को पछाड़कर यह साल 2025 में पहले हफ्ते में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। इतना ही नहीं मूल रूप से कन्नड़ में बनी इस पीरियड माइथोलॉजिकल एक्‍शन ड्रामा को हिंदी डब वर्जन में भी जबरदस्त रिस्पांस मिला है। पहले हफ्ते में वर्ल्‍डवाइड बॉक्‍स ऑफिस पर पर धूम मचाते हुए ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ शानदार कमाई कर 500 करोड़ क्‍लब के करीब पहुंच गई है। इस साल जहां सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन और रजनीकांत से लेकर पवन कल्‍याण जैसे बड़े स्टार्स की फिल्मो ने निराश किया, वहीं राइटर-डायरेक्‍टर और एक्‍टर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ सही मायने में पैन इंडिया फिल्‍म बनकर दर्शकों के दिलों पर छा गई है। यह ना सिर्फ मूल भाषा कन्‍नड़ में, बल्‍क‍ि हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी बेहतरीन कमाई कर रही है। खासकर, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना और हिंदी बाजार में इसने मजबूत पकड़ बना रखी है। महज सात दिनों में ऋषभ शेट्टी की इस फिल्‍म ने देश में अपने बजट से 153% अध‍िक की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं, 7वें दिन बुधवार को इसने कमाई का एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। यह 2025 में हिंदी वर्जन से 100+ करोड़ की कमाई करने वाली पहली साउथ इंडियन फिल्‍म बन चुकी है।उम्मीद जगने लगी है कि ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ इस साल वर्ल्‍डवाइड 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्‍म भी बन जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि, सिनेमाघरों में इस वक्‍त ऐसी कोई फिल्‍म नहीं है, इस पीरियड माइथोलॉजिकल एक्‍शन ड्रामा को टक्‍कर दे सके। खास बात यह है कि इस शुक्रवार को कोई बड़ी रिलीज नहीं है। ऐसे में 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्‍म के लिए बंपर कमाई करने का पूरा मौका है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर लगातार बरकरार है। रिलीज के सातवें दिन भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त पकड़ देखने को मिली। बुधवार को सभी पांच भाषाओं जैसे कन्नड़, हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम को मिलाकर फिल्म ने कुल ₹25.25 करोड़ का नेट कलेक्शन दर्ज किया।
इनमें से सबसे ज्यादा कमाई फिल्म की मूल भाषा कन्नड़ से हुई, जहां से इसे ₹9.25 करोड़ का शानदार बिजनेस मिला। हिंदी वर्जन से फिल्म ने ₹8.25 करोड़ की कमाई की, जबकि तेलुगू में ₹3.5 करोड़, तमिल में ₹2.25 करोड़ और मलयालम वर्जन से ₹2 करोड़ का कलेक्शन दर्ज हुआ। फिल्म की कमाई में हालांकि मंगलवार के मुकाबले मामूली गिरावट देखी गई, क्योंकि मंगलवार को ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ₹34.25 करोड़ का कारोबार किया था। फिर भी फिल्म की कुल कमाई अब तक बेहद प्रभावशाली रही है। सिर्फ 7 दिनों में यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹316.25 करोड़ की बंपर कमाई कर चुकी है, जो इसके कुल बजट से 153% अधिक है।

फिल्म का दिनभर कलेक्शन इस प्रकार रहा
पहला दिन (गुरुवार): ₹61.85 करोड़
दूसरा दिन (शुक्रवार): ₹45.40 करोड़
तीसरा दिन (शनिवार): ₹55.00 करोड़
चौथा दिन (रविवार): ₹63.00 करोड़
पांचवां दिन (सोमवार): ₹31.50 करोड़
छठा दिन (मंगलवार): ₹34.25 करोड़
सातवां दिन (बुधवार): ₹25.25 करोड़

‘कांतारा चैप्टर 1’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन:
साल 2025 में अब तक कोई भी भारतीय फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है, लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस लक्ष्य के सबसे करीब पहुंचती दिख रही है। रिलीज के सिर्फ 7 दिनों में ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने विदेशों में ₹67.75 करोड़ और भारत में ₹378.25 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक ₹446 करोड़ वर्ल्डवाइड की शानदार कमाई दर्ज की है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने हिंदी वर्जन में रचा इतिहास
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। यह साल 2025 की पहली साउथ फिल्म बन गई है जिसने हिंदी बाजार में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। सात दिनों में कुल ₹316.25 करोड़ की कमाई में से फिल्म ने हिंदी में ₹101.75 करोड़, कन्नड़ में ₹99.10 करोड़, तेलुगू में ₹60.90 करोड़, तमिल में ₹29.50 करोड़ और मलयालम में ₹25 करोड़ का बिजनेस किया है।

क्या ‘कांतारा चैप्टर 1’ तोड़ पाएगी यश की ‘KGF 2’ का रिकॉर्ड?
‘कांतारा चैप्टर 1’ की धमाकेदार कमाई ने अब नया सवाल खड़ा कर दिया है — क्या यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘KGF Chapter 2’ को पछाड़ पाएगी? कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 7 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹316.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹446 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। वहीं, यश स्टारर ‘KGF 2’ ने अपने पहले 7 दिनों में ही देश में ₹497.60 करोड़ नेट और ₹702.20 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाए थे। साल 2022 में रिलीज हुई ‘KGF Chapter 2’ ने अपने रनटाइम में देश में ₹859.70 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड ₹1215 करोड़ का ऐतिहासिक कलेक्शन दर्ज किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ क्या इस रिकॉर्ड को चुनौती दे पाती है या नहीं।

इसी के साथ गुरुवार, 2 अक्‍टूबर को रिलीज वरुण धवन और जान्‍हवी कपूर की ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ का पहला हफ्ता भी ठीक-ठाक रहा है। यह फिल्‍म औसत रफ्तार से आगे बढ़ रही है। जबकि अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ और पवन कल्‍याण-इमरान हाशमी की ‘दे कॉल हिम ओजी’ अब लाखों के समिट चुकी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.