मेरठ में श्मशान घाट पर जलती चिता से निकाली खोपड़ी, नींबू, अगरबत्ती लगाकर कर रहे थे तंत्र-मंत्र; 2 युवक गिरफ्तार

0 115

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव में श्मशान घाट पर कुछ युवक जली चिता से खोपड़ी निकालकर तंत्र-मंत्र कर रहे थे। ग्रामीणों की जब नजर पड़ी तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दो आरोपियों को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात श्मशान घाट पर तांत्रिक अनुष्ठान करते दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राम गोपाल सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग हाल में जली चिता से मानव खोपड़ी निकालकर उसके पास चावल, नींबू, अगरबत्ती और शराब की बोतल रखकर कोई क्रिया कर रहे थे।

कुछ घंटे पहले किया था युवक का अंतिम संस्कार
यह वही चिता थी जिस पर गांव के दलित युवक गजेंद्र का कुछ घंटे पहले अंतिम संस्कार किया गया था। गजेंद्र की दिल्ली में हत्या हुई थी और शुक्रवार को उसका शव गांव लाया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बलजीत और इमरान के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से तांत्रिक सामग्री भी बरामद की है।

आरोपियों को भेजा जेल
थाना प्रभारी का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी शौकीन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने तांत्रिक अनुष्ठान करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ BNS की धाराओं 301 (कब्रिस्तान और पूजा स्थलों पर अतिक्रमण), 299 (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 196 (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.