दिल्ली में नौकरी करता था पति, अवैध संबंधों के शक में पत्नी के मारी गोली, फिर खुद को तमंचे से उड़ाया

0 84

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां घर में सोते समय पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में पति ने खुद अपने ऊपर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक दंपति के तीन मासूम बेटियां है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

पत्नी से हुई कहा-सुनी
घटना कि सूचना के बाद SP सहित मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक पत्नी का पड़ोसी से प्रेम प्रसंग था, जिसको लेकर दिल्ली से आए पति की पत्नी से कहा-सुनी हुई।

तमंचे से पति ने खुद के भी मारी गोली
इसके बाद पति ने तमंचे से पत्नी को सिर में गोली मारी और खुद को उसी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव की ये घटना है। जहां रविवार सुबह घर के अंदर दंपति का शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पड़ोसी से अवैध संबंध होने का शक
मुकेश निषाद (28) दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करता है। वह दो हफ्ते पूर्व घर आया था, जहां उसने पत्नी गुड़िया (26) को पड़ोसी से अवैध संबंध होने की आशंका पर उससे रात में कहा सुनी हुई और झगड़े की आवाजें पड़ोसियों ने सुनी।

मृतक दंपति की तीन मासूम बेटियां
सुबह मृतक की 3 मासूम बच्चियों ने दोनों को मृत देखकर चीख पुकार की तो घर वाले दौड़े जहां दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों का शव खून से लथपथ पड़ा था। तीनों मासूम बच्चियां मम्मी-पापा कहकर शव के पास उन्हें उठाने की कोशिश में जुटीं थी। इसे देखकर ग्रामीण सहित परिजनों का गला भर आया।

जानिए क्या बोली पुलिस की टीम?
एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। फोरेंसिक टीम एक माध्यम से जांच पड़ताल की जा रही है। ASP फतेहपुर के अनुसार पति पत्नी में झगड़ा के बाद युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। हालांकि, इस घटना के बाद से परिजनों की माने तो कूलर चलने की वजह से फायरिंग की आवाज नहीं सुनाई दी है। इस मामले में एसपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच करवा कर कार्रवाई की बात कही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.