जिलाधिकारी ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

20 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

0 95

गौतम बुद्ध नगर: जनपद गौतम बुद्ध नगर में आज सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12 नोएडा एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-51 होशियारपुर, नोएडा परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं, परीक्षार्थियों के प्रवेश, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12 के स्कूल परिसर में स्थित राजकीय पुस्तकालय एवं भवन परिसर का भी अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को छात्रों के हित में बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के भी निर्देश प्रदान किए। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखना प्राथमिकता है। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परीक्षा जनपद के 20 केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में जारी है। सभी केंद्रों पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सतत निगरानी रखे हुए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.