नई दिल्ली : सेना के सेवारतऔर सेवानिवृत्त कर्मियों के बच्चों को नीट और जेईई(JEE) जैसी अहम प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग 20 प्रतिशत छूट पर मिलेगी। इसके अलावा वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों, 20 प्रतिशत से भी अधिक दिव्यांगता वाले सैनिकों और शहीदों के बच्चों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए दिल्ली में भारतीय सेना ने आकाश इंस्टीट्यूट से समझौता किया है।
इस समझौते के अनुसार, आकाश इंस्टीट्यूट अपने देशभर के केंद्रों पर नामांकन के समय विशेष शुल्क छूट और छात्रवृत्ति उपलब्ध कराएगा। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज, सेना के जवानों के बच्चों को शैक्षणिक मार्गदर्शन और करियर परामर्श भी उपलब्ध कराएगा।ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से यह सुविधा दी जाएगी, ताकि लाभार्थी बच्चे देश के किसी भी हिस्से से जुड़ सकें।

आकाश इंस्टीट्यूट दिलाराम चौक देहरादून के केंद्र प्रमुख जावेद अहमद जैदी, क्षेत्रीय निदेशक डीके मिश्रा और उप आरएसजीएच राहुल मिश्रा ने बताया कि यह समझौता सैनिक परिवारों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा स्थापित करेगा। इसके साथ ही, उनके बच्चों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में आगे बढ़ने का अवसर देगा।