जब धोती-कुर्ता और पगड़ी पहनकर 3 करोड़ की मर्सिडीज G-wagon लेने पहुंचा किसान, देसी स्वैग देख हर कोई कर रहा तारीफ
नई दिल्ली: वर्तमान आधुनिक समाज के बीच रहते हुए खुद की कार में शान से बैठना और घूमना हर मिडिल क्लास का सपना होता है। ऐसे ही कई सपनों को साकार करने में कितने परिवारों की पूंजी खर्च हो जाती है। मगर जब तमाम संघर्षों के बाद जब कोई मिडिल क्लास व्यक्ति कार खरीदकर लाता है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। ऐसा ही कुछ हुआ है एक किसान के साथ जो अपनी पत्नी को लेकर नई मर्सिडीज जी-वैगन एसयूवी खरीदने पहुंचा था। बता दें कि, मर्सिडीज जी-वैगन लग्जरी कारों की श्रेणी में टॉप पर आती है और इसकी कीमत 3 करोड़ तक बताई जाती है। वायरल वीडियो में अन्नदाता को धोती—कुर्ता और पगड़ी में देख हर सोशल मीडिया यूजर उनकी तारीफ कर रहा है।
पत्नी संग पहुंचे और वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @zindagi.gulzar.h नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में शोरूम के अंदर किसान अंदर आता है और अपनी नई जी-क्लास को रिवील करता है। चाबी लेने से पहले उसकी पत्नी एक छोटी सी आरती करती है। जैसे ही वह अपनी आलीशान गाड़ी में बैठता है, वह प्रार्थना करता है और फिर एक शांत, संतुष्ट मुस्कान के साथ उसकी विशेषताओं को ध्यान से देखता है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दंपति की उपलब्धि की प्रशंसा की, वहीं अन्य ने विभिन्न कारणों से इसकी आलोचना की।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर अब तक कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुके हैं। एक यूजर ने कहा कि, ‘इनकम टैक्स वालों की नजर ना लगे।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘अब वे लोग कहां हैं जो सोचते हैं कि किसान गरीब हैं?’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘ज़मीन बेच बेच के ख़रीदे को तरक्की नई कहते।’ चौथे ने लिखा कि, ‘खेत के पास से हाईवे निकल गया।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, ‘पारंपरिक पोशाक संस्कृति का गौरव है, इसमें क्या अनोखा है? हमने पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण किया है, लेकिन हमारी असली संस्कृति यही है। यही उत्तमता है।’