असम में रेलवे ट्रैक पर जोरदार IED ब्लास्ट, पटरी के उड़े चिथड़े, कई ट्रेनें प्रभावित; आतंकी साजिश की आशंका

0 66

गुवाहाटी/कोकराझार: असम में देर रात एक बड़ी आतंकी साजिश की आशंका ने दस्तक दी है। कोकराझार और सालाकाटी रेलवे स्टेशन के बीच देर रात एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) होने की आशंका जताई है।

जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट बुधवार देर रात करीब 10:30 बजे हुआ। धमाका इतना तेज था कि रेलवे लाइन के परखच्चे उड़ गए और पटरी कई टुकड़ों में बंट गई। इस ब्लास्ट के बाद दक्षिण भारत से उत्तर-पूर्व की ओर जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इस धमाके में गनीमत रही कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि, ट्रैक के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण रेलवे प्रशासन को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, जबकि कुछ अन्य ट्रेनों के रूट को डायवर्ट (मार्ग परिवर्तित) किया गया है। रेलवे प्रशासन ने मौके पर तत्काल राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।

सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच में जुट गई हैं। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह बम किसने और किस मकसद से लगाया था। इस बात की भी गंभीरता से जांच की जा रही है कि कहीं यह कोई बड़ी आतंकी साजिश तो नहीं। हालांकि, अधिकारियों ने इस धमाके को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। उनका कहना है कि पूरी जांच के बाद ही इस धमाके से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा की जा सकेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.