चाय की दुकान पर हुआ विवाद, बीच-बचाव करने आए युवक को डंडों से पीटा; CCTV में कैद हुई वारदात

0 1,589

महाराष्ट्र: नागपुर के वैशाली नगर में एनआईटी चौक के पास एक चाय की दुकान पर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए एक अन्य चाय विक्रेता अभिरूप आशीष कुमार समंदर पर लकड़ी के डंडों से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पांचपावली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हमले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना अभिरूप समंदर की ‘अभिरूप आशिष कुमार समंदर की बैठक’ नामक चाय की दुकान के पास हुई। अभिरूप की दुकान के ठीक सामने प्रणय लारोकर की भी चाय की दुकान है।

मोबाइल चार्ज करने की मांग की
दो दिन पहले देर रात कामरान मलिक और नबु मलिक अपने कुछ साथियों के साथ प्रणय लारोकर की दुकान पर पहुंचे और मोबाइल चार्ज करने की मांग की। प्रणय द्वारा चार्जिंग देने से मना करने पर आरोपियों ने उससे विवाद शुरू किया और मारपीट की। इसी दौरान अभिरूप समंदर अपनी दुकान से झगड़ा छुड़वाने के लिए बीच-बचाव करने पहुंचा, जिसके बाद आरोपी मौके से चले गए।

लौटकर किया जानलेवा हमला
हालांकि, थोड़ी देर बाद आरोपी अन्य साथियों के साथ वापस लौटे। उन्होंने अभिरूप समंदर को उसकी दुकान के बाहर से खींचकर लकड़ी के डंडों से बेरहमी से पीटा। इस हमले की पूरी वारदात परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस हमले में अभिरूप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पांचपावली पुलिस ने अभिरूप की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कामरान मलिक, नबु मलिक और अल्तमस उर्फ गोलू हुसैन खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.