बरेली। कैंट के चनहेटी निवासी अधिवक्ता कमल कुमार सागर की पत्नी तीन माह पहले प्रेमी के साथ चली गई। इससे आहत उन्होंने रविवार देर रात जहर खा लिया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जहर खाने से पहले कमल में एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने पत्नी, उसके प्रेमी और ससुराल वालों पर आरोप लगाया है।
स्वजन के मुताबिक, वर्ष 2017 में कमल की शादी रामपुर के मिलक निवासी कोमल से हुई थी। शुरुआत में सब अच्छा चला, उनके दो बच्चे भी है। पिछले करीब डेढ़ साल से कोमल का इंस्टाग्राम के माध्यम से शामली निवासी विशाल से संपर्क हुआ तो दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। करीब तीन माह पहले कोमल पति और अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली है।

पत्नी के जाने बाद कमल अवसाद में रहने लगे। सुसाइड नोट में कमल ने आरोप लगाया कि पत्नी और उसका प्रेमी उन्हें झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे रहा था जिसके बाद उन्होंने रविवार रात जहर खा लिया। स्वजन ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।