तबाही मचाने को तैयार मोंथा तूफान! दिल्ली-यूपी सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

0 395

नई दिल्ली। अरब सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो रहे चक्रवाती सिस्टम अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान के रूप ले सकते हैं। अगले 48 घंटे में इसके गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा में बदलने की संभावना है, जो शाम तक आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान पोर्ट ब्लेयर से लगभग 620 किलोमीटर पश्चिम में, चेन्नई से 780 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और विशाखापट्टनम से 830 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए गंभीर चक्रवात का रूप लेने की पूरी संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मोंथा चक्रवाती तूफान के कारण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 27 से 30 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके मद्देनजर भारतीय सेना को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली-एनसीआर में भी अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहने वाला है। आईएमडी के मुताबिक, 27 और 28 अक्टूबर को शाम या रात के समय हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। यहां 27 अक्टूबर से अगले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं अगर बिहार की बात करें तो तो बंगाल की खाड़ी के चक्रवात का असर बिहार तक पहुंचेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 29 से 31 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं कुछ जिलों में तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है। पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 27 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है जिसके कारण ठंड बढ़ने के आसार हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.