जयपुर: जयपुर के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में करंट फैल गया और आग लग गई। हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन मजदूर झुलस गए।
जानकारी के अनुसार, यह बस उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लेकर टोडी गांव स्थित एक ईंट भट्टे पर आ रही थी। रास्ते में बस ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन के संपर्क में आ गई। करंट लगने के बाद बस में तेज स्पार्किंग हुई और आग लग गई। अचानक हुए हादसे से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से झुलसे पांच मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार प्रशासन से हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे की जानकारी मिलते ही जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही जिला पुलिस की विशेष टीम और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।