फ्लैक्स लिमिटेड में ‘निधि आपके निकट 2.0’ कार्यक्रम आयोजित, कर्मचारियों की शिकायतों का त्वरित समाधान
सेक्टर-60 स्थित यूफ्लैक्स लिमिटेड में आयोजित कार्यक्रम में 55 लोगों ने भाग लिया, अधिकारियों ने तत्काल शिकायतों का समाधान करते हुए PF योजनाओं की जानकारी दी।
नोएडा: सेक्टर-60 स्थित यूफ्लैक्स लिमिटेड में सोमवार को निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में 55 लोगों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। अधिकारियों ने तत्काल समाधान की नीति के तहत शिकायतों का पंजीकरण किया। सहायक भविष्य निधि आयुक्त रविंद्र कुमार ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सात लिखित शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें छह का त्वरित समाधान किया। प्रभारी अधिकारी सुयश पांडेय ने कर्मचारियों को बताया कि भविष्य निधि योजनाओं एवं लाभों की जानकारी दी गई। यूफ्लैक्स लिमिटेड के मानव संसाधान विभाग के जनरल मैनेजर डीके जैन, डीजीएम जितेंद्र गर्ग और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।