मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए में निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया
सीईओ ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया, गुणवत्ता और समय पर पूरा करने के दिए निर्देश — निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।
नौएडा स्टेडियम: आज दिनांक 27.10.2025 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा नौएडा स्टेडियम, सैक्टर-21ए में निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उप महाप्रबन्धक (सिविल), श्री विजय रावल, वरिष्ठ प्रबन्धक (०२०-2), श्री कपिल सिंह, सुश्री नेहा शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा निम्न निर्देश दिये गये।
> सिंथेटिक ट्रेक के कय के निर्माण उपरान्त बचे हुये भाग को Green Landscape के रूप में विकसित किया जाये।
> सिंथेटिक ट्रेक एवं बाउण्ड्री वॉल के (स्केटिंग रिंग) वाले भाग में गेट के सामने इंटरलोकिंग टाईल्स एवं बाकी बचे हुए भाग में Green Landscape एवं कुछ भाग में Change Room विकसित किये जाये।

> मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि नेहरू स्टेडियम दिल्ली में निर्मित सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया जाये तथा नेहरू स्टेडियम दिल्ली में निर्मित सिंथेटिक ट्रैक में प्रयुक्त सामग्री का प्रयोग करते हुए नौएडा स्टेडियम, सैक्टर-21ए में निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण नेहरू स्टेडियम दिल्ली में निर्मित सिंथेटिक ट्रैक की रामान गुणवत्ता के अनुसार ही कराया जाना सुनिश्चित करें।
> नौएडा स्टेडियम, सैक्टर-21ए में निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रेक का निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप गुणवत्ता पूर्वक शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।