निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण हेतु बीएलओ और सुपरवाइजरों को दिया गया प्रशिक्षण

मतदाता सूची के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

0 78

गौतमबुद्ध नगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज आईआईएमटी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में जनपद के सभी बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने की।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यप्रणाली एवं उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का यह विशेष अभियान लोकतंत्र की जड़ को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज हो और किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से न कटे।
जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर पात्र नागरिकों से संपर्क करें, उन्हें गणना प्रपत्र (Enumeration Form) वितरित करें और सही ढंग से भरवाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कार्यक्रम के दौरान किसी को कोई कठिनाई या समस्या आती है तो तुरंत जिला प्रशासन को अवगत कराएं, प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों के मुद्रण का कार्य किया जाएगा। 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाएंगे। 9 दिसम्बर 2025 को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन होगा, 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्ति की अवधि रहेगी, नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक तथा 7 फरवरी 2026 को अंतिम निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जाएगी।
उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को बताया गया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की कार्यवाही के दौरान बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्र क्षेत्र के सभी मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेंगे। प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र दो प्रतियों में उपलब्ध कराया जाएगा तथा उसे भरने में आवश्यक सहायता दी जाएगी। यदि किसी घर में ताला लगा मिले या कोई व्यक्ति अनुपस्थित हो, तो बीएलओ गणना प्रपत्र को घर के अंदर स्लिप कर देंगे और भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त करने के लिए कम से कम तीन बार भ्रमण करेंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, निर्धन एवं अन्य अशक्त समूहों के मतदाताओं को गणना प्रपत्र प्राप्त करने एवं भरने में कोई असुविधा न हो।
बीएलओ को यह भी बताया गया कि गणना प्रपत्र का प्रथम भाग आंशिक रूप से पहले से भरा होगा, जिसमें मतदाता का नाम, ईपीआईसी संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या, विधानसभा और राज्य का नाम तथा फोटो पहले से अंकित होगा। बीएलओ मतदाता से नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा करवाएंगे। गणना प्रपत्र में मतदाता द्वारा जन्मतिथि, आधार संख्या (वैकल्पिक), पिता/माता/अभिभावक का नाम, उनका ईपीआईसी नंबर (यदि उपलब्ध हो), पति या पत्नी का नाम एवं ईपीआईसी नंबर (यदि लागू हो) जैसी प्रविष्टियां भी भरी जाएंगी।
इस दौरान पर तीनों विधानसभाओं के बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.