रेयर अर्थ मेटल्स पर ट्रंप और जिनपिंग में नहीं बनी बात!, US ने चीन को दी चेतावनी, कहा-बढ़ा देंगे टैरिफ
वॉशिंगटन: अमेरिका और चीन के बीच रेयर अर्थ को लेकर चल रही तनातनी भले ही कुछ समय के लिए शांत हुई हो, लेकिन इसका अंत अभी दूर नजर आ रहा है। अमेरिका इस मामले में नए विकल्प तलाशने में जुटा हुआ है। इसी बीच, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने चीन पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
स्कॉट बेसेंट ने एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिकी प्रशासन चीन पर टैरिफ बढ़ाने के लिए तैयार है, अगर चीन रेयर अर्थ के निर्यात पर रोक जारी रखता है। उनके बयान से साफ है कि अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर समझौता अभी पूरी तरह नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि चीन ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वह अक्टूबर में रेयर अर्थ मटीरियल्स और टेक्नोलॉजी पर लगाए गए प्रतिबंधों को एक साल के लिए निलंबित कर देगा। हालांकि, बेसेंट ने चिंता जताई कि बीजिंग अपने वादों को पूरा करने में कई बार नाकाम रहा है।
फॉक्स न्यूज से बातचीत में अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा कि चीन ने रेयर अर्थ मेटल्स के बाजार पर लगभग कब्जा कर लिया है और दुर्भाग्य से वह कई बार भरोसेमंद साझेदार साबित नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इन धातुओं का खनन अमेरिका सहित कई देशों में होता है, लेकिन औद्योगिक स्तर पर इन्हें प्रोसेस करने में चीन का लगभग एकाधिकार है।

यह फैसला हाल ही में दक्षिण कोरिया में ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत के बाद सामने आया था। इस समझौते पर प्रतिक्रिया देते हुए बेसेंट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन आगे चलकर अधिक भरोसेमंद साझेदार साबित होगा।
वित्त मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर चीन ने अपने वादों का पालन नहीं किया, तो अमेरिका टैरिफ बढ़ाने पर विचार करेगा। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन अपने पास मौजूद सभी विकल्पों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका चीन से अलग नहीं होना चाहता, बल्कि जोखिम को कम करने की दिशा में कदम उठाना चाहता है।