शेयर मार्केट की सुस्त शुरुआत, 22 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स; बैंक-ऑटो सेक्टर का बुरा हाल

0 16,616

Share Market Today Update: भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार, 4 नवंबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहा है। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के लिए हरे निशान में खुले। ट्रेड के साथ बीएसई सेंसेक्स 22.15 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 84,000.64 पर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी  13.15 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,776.50 पर कारोबार करने लगा।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप और मिडकैप में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, लार्जकैप इंडेक्स में गिरावट बनी हुई है। ऑटो सेक्टर में 225 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही है। इस इंडेक्स में अपोलो टायर्स टॉप पर बना हुआ है। वहीं, बैंकिंग सेक्टर में भी गिरावट का सिलसिला जारी है।

आज के टॉप गेनर्स

  • भारती एयरटेल
  • टाइटन
  • रिलायंस
  • अडानी पोर्ट्स
  • कोटक बैंक

आज के टॉप लूजर्स

  • पावरग्रीड
  • इटर्नल
  • एचसीएल टेक
  • मारुति
  • भारतीय इलेक्ट्ऱॉनिक्स लिमिटेड

सीमित दायरे में बाजार की शुरुआत

वैश्विक और घरेलू संकेत मिलेजुले हैं, जिससे आज भारतीय बाजार की शुरुआत सीमित दायरे में हो सकती है। विदेशी संकेतों के साथ-साथ तिमाही नतीजों और डॉलर इंडेक्स की चाल पर निवेशकों की नजर रहेगी। कल अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 226 अंक फिसला, जबकि नैस्डैक 109 अंक चढ़ा। एसएंडपी 500 मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। टेक शेयरों में खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया, जबकि बैंकिंग शेयरों पर दबाव बना रहा।

आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 23,100 के आसपास सपाट कारोबार कर रहा है, जिससे बाजार की फ्लैट शुरुआत का संकेत मिल रहा है। निक्केई 52,500 के पास लाइफ हाई पर है और इस साल अब तक 32% चढ़ चुका है। अमेरिकी इंडेक्स भी इस साल 11 से 24% तक ऊपर हैं।

अमेरिकी बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी

सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र यानी की आज मंगलवार को दूसरे दिन अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। Dow Future 53 अंक फिसलकर 47,261.90 पर क्लोज हुआ, तो वहीं Dow Jones में 226 अंकों की तगड़ी गिरावट आई और ये 47,357 पर आ गया। S&P इंडेक्स की बात करें, तो ये भी 30 अंक फिसलकर 6,865 पर क्लोज हुआ था।

कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी की सुस्त शुरुआत

कमोडिटी बाजार में सोना सुस्त है जबकि चांदी कमजोर। क्रूड ऑयल $65 प्रति बैरल के आसपास स्थिर है। MCX चांदी 17 अक्टूबर की रिकॉर्ड ऊंचाई ₹1,70,415 से करीब ₹23,000 नीचे है। MCX गोल्ड भी उसी अवधि की रिकॉर्ड ऊंचाई ₹1,32,294 से लगभग ₹11,000 नीचे कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम $2,900 के ऊपर बंद हुआ, मई 2022 के बाद का ऊपरी स्तर। जिंक भी दिसंबर 2024 के बाद पहली बार $3,100 के ऊपर बंद हुआ। नैचरल गैस वायदा $4.2 के ऊपर यानी सात महीने की ऊंचाई पर है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.