मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा बैठक संपन्न

कृषि विभाग अधिकारियों ने क्षेत्र में समय पर उर्वरक आपूर्ति और किसानों तक वितरण व्यवस्था पर किया विस्तृत मंथन

0 4,621

गौतमबुद्ध नगर: मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉ शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में जनपद में उर्वरक की उपलब्धता, वितरण एवं मांग की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विवेका, मुख्य प्रबंधक इफको भूपेन्द्र चौधरी, जिला प्रबंधक, पी०सी०एफ० वैभव कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी दिव्यम यादव, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आलोक रंजन एवं संबंधित अधिकारी का उपस्थित रहे। जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे द्वारा बताया गया कि जनपद में रबी सीजन हेतु डीएपी, यूरिया, एनपीके, एमओपी एवं एस०एस०पी० के माह नवम्बर तक के लक्ष्य क्रमशः 3929 मै०टन, 4433 मै०टन, 961 मै०टन, 100 मै०टन, एवं 102 मै०टन, निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 04.11. 2025 तक यूरिया 5524 मै०टन, डीएपी 3168 मै०टन, एनपीके 834 मै०टन, एमओपी 252 मै०टन, एवं एस०एस०पी 209 मै०टन, की उपलब्धता जनपद में सुनिश्चित की जा चुकी है तथा 04.11.2025 को यूरिया 4567 मै०टन, डीएपी 1230 मै०टन, एनपीके 503 मै०टन, एमओपी 154 मै०टन, एवं एस०एस०पी 135 मै०टन का स्टॉक जनपद में अवशेष है। साथ ही बताया गया कि, जनपद में 250.00 मै० टन डीएपी हापुड में लगने वाली रैक से प्राप्त होनी वाली है तथा अतिरिक्त 1000.00 मै०टन की माँग बुलन्दशहर के रैक पॉइण्ट से की गई है जिससे जनपद में डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता पूर्व की भांति बनी रहेगी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता से जानकारी प्राप्त की गई कि डीएपी के अवशेष स्टॉक में से कितना केन्द्रों पर पहुँच गया है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा बताया गया कि, 60 मै०टन डीएपी गोदाम पर अवशेष रखते हुए समस्त डीएपी का आवंटन ब्रिकी केन्द्रों हेतु कर दिया गया है एवं सहकारी समितियों पर उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रबंधक पी०सी०एफ० को निर्देश दिये कि जिन केन्द्रों पर अधिक मांग है वहां प्राथमिकता के आधार पर उर्वरक (डीएपी) पहुँचाया जाये।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि रबी हेतु गेहूँ, जौ, चना मटर, मसूर, तोरिया एवं राई/सरसों का जनपद हेतु कुल लक्ष्य कमशः 25699 कु0, 554 कु0, 11.84 कु0, 21.00 कु०, 16.5 कु0, 6.62 कु० एवं 31.91 कु० है, जिसकी कृषि विभाग एवं निजी क्षेत्र द्वारा शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कर वितरण किया जा रहा है। जिला प्रबंधक पी०सी०एफ० द्वारा बताया गया कि, उनके गेहूँ बीज के लक्ष्य 403 कु० के सापेक्ष 200 कु० का उठान करते हुए शीघ्र ही वितरण किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए उर्वरक की सुचारु आपूर्ति, भण्डारण एवं वितरण के साथ-साथ टैगिंग एवं कालाबाजारी करने वाले सचिव/ व्यवसायियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.