कैंसर ने फिर किया दीपिका कक्कड़ को हताश? पति ने दी बड़ी अपडेट, बोले- यही वो समय है जो हमें सबसे ज्यादा डराता है

0 6,145

मुंबई: टेलीविजन अभिनेता शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पत्नी और अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ के स्वास्थ्य को लेकर एक भावनात्मक अपडेट साझा किया। उन्होंने बताया कि दोनों फिलहाल दीपिका के हालिया ब्लड टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले दिन आने वाली है। अस्पताल के अपने नियमित दौरे की झलक दिखाते हुए शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा, ‘हम कल ही ब्लड सैंपल देने अस्पताल गए थे। लगता है अब हमें हर तीन महीने या शायद हर दो महीने में जाना होगा। रिपोर्ट कल तक आ जाएगी।’

क्या है दीपिका कक्कड़ के पति का कहना?
उन्होंने आगे बताया, ‘रिपोर्ट आने से पहले का वक्त सबसे कठिन होता है। यही वो समय जो हमारे लिए काफी डरावना है। उम्मीद है कि ईश्वर की कृपा से सब ठीक रहेगा।’ उनके साथ बैठी दीपिका ने मुस्कुराते हुए सिर हिलाया, लेकिन उनके चेहरे पर हल्की चिंता भी झलक रही थी। दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ महीनों से स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। जून 2025 में उन्होंने इलाज के हिस्से के रूप में ट्यूमर हटाने की सर्जरी करवाई थी। अभिनेत्री अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी रिकवरी जर्नी साझा कर रही हैं, जिसमें कीमोथेरेपी के अनुभव, भावनात्मक संघर्ष और धीरे-धीरे ठीक होने की प्रक्रिया शामिल है।

फैंस को कपल देता है हर अपडेट
शोएब और दीपिका दोनों अपने व्लॉग्स के जरिए अपने प्रशंसकों को लगातार अपडेट देते रहते हैं, जिससे फैंस उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। कुछ हफ्ते पहले दीपिका ने एक वीडियो में बताया था कि उन्हें अपने दो साल के बेटे रुहान से एक वायरल संक्रमण हुआ था। उन्होंने कहा कि कैंसर के इलाज के चलते उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है, जिसके कारण संक्रमण का असर उनके शरीर पर अधिक पड़ा।

कैसे हुआ संक्रमण?
दीपिका ने बताया, ‘रुहान से मुझे संक्रमण लग गया और मेरे केस में ये थोड़ा गंभीर हो गया क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है। उस दौरान शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमज़ोर हो जाती है। डॉक्टर ने पहले ही कहा था कि अगर बुखार या वायरल हो, तो तुरंत संपर्क करना चाहिए। उन्होंने एंटीबायोटिक्स और एंटी-एलर्जिक दवाएं शुरू कर दीं, जो शरीर पर काफी भारी पड़ती हैं।’

शोएब और दीपिका की प्रेम कहानी
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की प्रेम कहानी टेलीविजन की सबसे प्यारी कहानियों में से एक है। दोनों की पहली मुलाकात ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी, जहां उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। धीरे-धीरे यही रिश्ता असल जिंदगी में प्यार में बदल गया। फरवरी 2018 में दोनों ने एक खूबसूरत समारोह में शादी की। शोएब का गृहनगर भोपाल है, और 2023 में इस कपल ने अपने बेटे रुहान का स्वागत किया, जिससे उनका छोटा सा परिवार पूरा हो गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.