ट्रंप ने किया चीनी राष्ट्रपति का जिक्र, बोले- ‘चाहिए जिनपिंग की तरह डरपोक मंत्रियों की कैबिनेट’

0 6,215

Donald Trump Xi Jinping Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब कहां क्या कह दें इस बारे में अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ट्रंप के बीच मुलाकात हुई थी। अब ट्रंप ने इस मुलाकात को लेकर अपने ही अंदाज में तमाम बातें कही हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटरों के साथ बैठक में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और उनके अधिकारियों के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र अलग ही अंदाज में किया है।

ट्रंप ने साझा किए अनुभव
व्हाइट हाउस में सीनेटर्स के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात का अनुभव साझा करते हुए खासतौर से जिनपिंग से साथ पहुंची टीम का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले कभी भी इतने डरे हुए लोग नहीं देखे। खास बात ये रही कि ट्रंप ने इच्छा जताई है कि वह अपनी कैबिनेट भी जिनपिंग की तरह ही चाहते हैं।

ट्रंप ने क्या कहा?
चीनी राष्ट्रपति को लेकर ट्रंप ने कहा, ‘राष्ट्रपति शी मजबूत व्यक्ति हैं, समझदार आदमी हैं।’ उन्होंने बैठक के दौरान पाया कि जिनपिंग से साथ पहुंचे लोग एकदम शांत बैठे थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी जीवन में इतने डरे हुए लोगों को नहीं देखा है।’ उन्होंने बताया कि जब एक व्यक्ति से बात करने की कोशिश की, तो सामने से कोई भी जवाब नहीं आया। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने पूछा, क्या आप मुझे जवाब देने वाले हैं? मुझे कोई जवाब नहीं मिला और राष्ट्रपति शी ने उन्हें जवाब देने नहीं दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरा कैबिनेट भी इस तरह से बर्ताव करे।’ बैठक के दौरान ट्रंप ने खासतौर पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से कहा, ‘आप इस तरह से व्यवहार क्यों नहीं करते हैं।’

जिनपिंग ने खारिज किया ट्रंप का दावा
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण कोरिया के बुसान में मिले थे। ट्रंप ने इस मुलाकात को बेहद सफल बताया था। बाद में चीन के जिनपिंग ने ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन कंबोडिया और थाईलैंड के बीच शांति स्थापित करने में शामिल नहीं है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.