नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने शानदार कमबैक किया और अगले दो टी20 में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए सीरीज में बढ़त बनाई। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इस मैच के दौरान ब्रिस्बेन की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
IND vs AUS: कैसा रहेगा ब्रिस्बेन की पिच का मिजाज?
गाबा की पिच की बात करें तो वह आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी गति, उछाल और स्विंग मिलती है। ऐसे में बल्लेबाज यहां शुरुआत में संभलकर खेलते हुए नजर आते हैं, वहीं एक बार क्रीज पर सेट हो जाने के बाद वह आसानी से शॉट्स खेलने में कामयाब रहते हैं। गाबा में पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है। ऐसे में यहां पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुन सकती है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से 8 में पहले बल्लेबाजी करने वाली जीत हासिल की है।
कैसा है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 37 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 22 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 12 मैचों में जीत मिली है। दो मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला है और एक मैच रद्द कर दिया गया था।

पांचवें टी-20 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, महली बियर्डमैन।