विधिक सेवा दिवस पर निठारी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के पराविधिक स्वयं सेवकों ने एम.एस.सी. लाइब्रेरी निठारी में ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों की दी जानकारी

0 4,368

नोएडा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में ’’विधिक सेवा दिवस’’ के अवसर पर विगत दिवस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वंय सेवकगण द्वारा एम0एस0सी0 लाईब्रेरी स्थित ग्राम निठारी जनपद गौतमबुद्वनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा जरुरतमंदों की आवाज बनने के लिये जागरुक किया गया। उन्होने सामाजिक समस्याओं के बारे में सतर्क रहने और इसे हल करने हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया।
उक्त अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर के पराविधिक स्वंय सेवक विमलेश शर्मा, दिनेश शर्मा, मुकेश कुमार, हरिओम कुमार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.