जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को लेकर बैठक संपन्न

फोनरवा, RWA, AOA एवं सहकारी आवास समिति के पदाधिकारियों संग हुई बैठक — जिलाधिकारी ने कहा, “विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम जन अभियान है, सभी बढ़-चढ़कर करें सहयोग”

0 4,395

गौतम बुद्ध नगर: मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को सुचारु, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जनपद के शहरी क्षेत्रों में स्थित फोनरवा, आर०डब्ल्यू०ए०, ए०ओ०ए० तथा सहकारी आवास समितियों के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य हाईराईज सोसाइटीज एवं सेक्टरों में बी०एल०ओ० (BLO) के माध्यम से गणना प्रपत्रों का निर्बाध वितरण सुनिश्चित करना एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सरलता से पूरा कराना था।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में बूथ लेवल अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें एवं अपनी अपनी सोसाइटीज के सिक्योरिटी कर्मियों एवं आम नागरिकों को यह जानकारी दी जाए कि यह विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि घर-घर भ्रमण के साथ-साथ बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा शहरी क्षेत्रों की विभिन्न सोसायटियों में भी शिविर लगाए जाएंगे, ताकि शहरों में व्यस्त रहने वाले मतदाताओं को नामांकन, संशोधन एवं सत्यापन संबंधी कार्यों में सुविधा मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की नींव है और प्रत्येक नागरिक का सहयोग इस दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आर०डब्ल्यू०ए०, ए०ओ०ए० तथा अन्य संगठनों से अपील की कि वे इस अभियान को जनजागरूकता के माध्यम से सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बी०एल०ओ० घर-घर जाकर योग्य नागरिकों के नाम जोड़ेगे, अपात्र नामों को हटाएंगे एवं आवश्यक सुधार करेंगे। उन्होंने फोनरवा, RWA, AOA व सहकारी आवास समिति के पदाधिकारीयों को 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में जानकारी दी गई है। साथ ही सभी उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने सुझाव 10 नवम्बर से पूर्व निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं, जिससे आवश्यक संशोधन समय पर किए जा सकें।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, निर्वाचन विभाग के अधिकारीगण सहित संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.