मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. की अध्यक्षता में ग्रामों की सुविधाओं पर समीक्षा बैठक संपन्न

नोएडा के विभिन्न ग्रामों में जलापूर्ति, सफाई, सीवर एवं सड़कों की मरम्मत से जुड़े कार्यों की हुई विस्तृत समीक्षा — अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0 4,306

दिनांक 07.11.2025 को श्री लोकेश एम०, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा द्वारा क्षेत्र के ग्रामों की विभिन्न सुविधाओं- जलापूर्ति सफाई, सीवर, सड़कों की मरम्मत आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें श्री कृष्णा करूणेश, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री महेन्द्र प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी, श्री ए०के० अरोडा, महाप्रबन्धक (सिविल / जन स्वास्थ्य), श्री एस०पी० सिंह, महाप्रबन्धक (सिविल / जन स्वास्थ्य), श्री आर०पी०, महाप्रबन्धक (जल/विद्युत), श्री इन्दु प्रकाश, जन स्वास्थ्य एवं वरि० प्रग्रन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

नौएडा क्षेत्र के घनी आबादी वाले 09 ग्रामों बरौला, सदरपुर, छलेरा, गिझोड़, सर्फाबाद, सलारपुर, मोरना, याकुबपुर, मंगेल में प्रथम चरण में निम्न सुधार करने के निर्देश दिये गये-

  1. उपरोक्त सभी ग्रामों की सीवर लाईन/मेन हॉल की सफाई का 01 माह का अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये।
  2. जिन ग्रामों में सीवर ओवर फ्लो की शिकायत आ रही है, उनमें छोटे सम्पवैल बनाकर पम्पिंग सैट लगाकर सीवर ओवर फ्लो की समस्या का निदान किये जाने के निर्देश दिये गये।
  3. ग्रामों की आबादी का सर्वे कर छोटी सीवर लाईनों को बड़ी सीवर लाईन में बदलने एवं ग्रामों के बाहरी भाग में छोटे सीवेज पम्पिंग स्टेशन निर्मित करने के निर्देश दिये गये।
  4. जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपरोक्त ग्रामों की सभी नालियों को अभियान चलाकर 01 माह में पूरी तरफ से सिल्ट सफाई करने के निर्देश दिये गये।
  5. जिन गलियों में नालियां क्षतिग्रस्त / सीवर ओवर फ्लो के कारण जल भराव की समस्या आ रही है। उन्हें ब्लीचिंग पाउडर डालकर विशेष सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
  6. ग्रामों में आबादी के अनुसार डोर टू डोर की गाड़ियां बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
  7. जिन ग्रामों में ग्राम वासियों द्वारा पशु रखे गये हैं तथा पशुओं की संख्या ज्यादा है, उनमें गोबर को उठवाने एवं गोबर गैस प्लान्ट अथवा अन्य उपयुक्त योजना तैयार कराने के निर्देश दिये गये।
  8. ग्रामों के बाहरी भाग / खाली भूखण्डों में पड़े हुए कूड़े के ढेरों को साफ कराते हुए उक्त स्थलों पर कूड़ा न डालने के चेतावनी बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये।
  9. नौएडा क्षेत्र के सभी वेण्डिंग जोन में सभी वेण्डर्स को डबल डस्टबीन आवश्यक रूप से रखने का अभियान चलाने एवं वेण्डिंग जोन में डोर टू डोर की गाड़ी 02 बार सुबह एवं सांय भेजे जाने के निर्देश दिये गये।
  10. चयनित 09 ग्रामों में प्रथम चरण में समी टूटी नालियों की मरम्मत एवं टूटे हुए जालों की मरम्मत 01 माह में वर्क सर्किल द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये।
  11. ग्रामों में लम्बे रैम्प/सीढियां बनाकर जिन स्थानों पर नालियों को अवरूद्ध किया गया है। उन्हें ग्राम वासियों के सहयोग से तुड़वाकर ग्रामों की नालियों की डीप क्लीनिंग कराने के निर्देश दिये।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.