लाल किले के पास धमाके के बाद हाई अलर्ट पर दिल्ली, NSG और NIA ने संभाला मोर्चा; आतंकी एंगल से जांच शुरु

0 3,617

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किले के पास मेट्रो गेट नंबर एक के नजदीक एक कार में हुए इस जोरदार धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाका इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और आसपास की दुकानों के शीशे तक टूट गए। इस घटना के बाद पूरी दिल्ली में ‘हाई अलर्ट’ घोषित कर दिया गया है।

जमीन तक हिल गई, गाड़ियों के उड़े परखच्चे
यह धमाका शाम के करीब 7 बजे हुआ। चश्मदीदों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि “जमीन तक हिल गई।” विस्फोट की तीव्रता (हाई इंटेंसिटी) का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने आसपास खड़ी कई अन्य गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ा दिए।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस और बचाव दलों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। फिलहाल, लाल किले के आसपास के रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। जांच एजेंसियां इसे एक आतंकी हमला मानकर हर एंगल से जांच कर रही हैं।

बड़े आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दिन हुआ धमाका
यह धमाका ऐसे दिन हुआ है जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़ा था, जिसके तार कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैले हुए थे।

इसी कार्रवाई के तहत फरीदाबाद में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद तीन डॉक्टरों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने धौज गांव में एक डॉक्टर द्वारा किराए पर लिए गए घर से 360 किलोग्राम विस्फोटक और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे। सुरक्षा एजेंसियां अब इन दोनों घटनाओं के बीच संभावित लिंक की भी जांच कर रही हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.