‘मुझे बेटी की तरह अपनाया’, अलीनगर में बढ़त के बाद गदगद हुईं मैथिली ठाकुर, गाकर सुनाया ‘बधाई गीत’

0 440

दरभंगा: बिहार में विधानसभा चुनाव का परिणाम आज 14 नवंबर को सामने आ रहा है। राज्य में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव का आयोजन 6 और 11 नवंबर को हुआ था। इस चुनाव में भाजपा ने राज्य की अलीनगर सीट से गायिका मैथिली ठाकुर को चुनाव में उतरा है। अब तक सामने आए आंकड़ों में दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर लगातार आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर राजद के बिनोद मिश्रा और तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के बिप्लव कुमार हैं। इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

मैथिली ठाकुर ने जनता का जताया आभार
बिहार विधानसभा चुनाव में मैथिली ठाकुर ने अपने पक्ष में आ रहे रुझानों पर कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। मन में पहले ही दिन से कोई संशय नहीं था। ये एक अलग जर्नी रही है, जो मैंने कभी नहीं सोचा था कि लाइफ में इतनी जल्दी फेस करुंगी, लेकिन इसे देखा, फील किया और अब आगे पांच साल के लिए मैं तैयार हूं। लोगों ने मुझे अपनी बेटी की तरह से अपनाया है, मैं कभी भी जनता के बीच किसी नेता के तौर पर नहीं गई। ये चीजें मुझे आगे ज्यादा हेल्प करेंगी। एक महीने के अंदर मुझे कई बातें सुनने को मिलीं कि राजनीति में नहीं जाओ क्योंकि बहुत दलदल है, तुम बहुत छोटी हो। ये कहकर मुझे यह एहसास दिलाने की कोशिश की गई कि मैं सिर्फ 25 की हूं। आने वाले समय में मैं अपने आप को प्रूव करुंगी, यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज है।”

गाकर सुनाया बधाई गीत
मैथिली ठाकुर ने आगे कहा, “लोग इस्तीफा देकर राजनीति में आते हैं, लेकिन यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे संगीत से कभी इस्तीफा नहीं देना होगा। मैं जब तक जीऊंगी तब तक संगीत मुझे छोड़कर एक प्रतिशत भी नहीं जाएगा। संगीत में मेरी बढ़त हमेशा होती रहेगी। मेरा रियाज हमेशा होता रहेगा। अब मुझे एक नई सर्विस मिली है, जो मुझे लगता है कि यह एक मेरे लिए फुल टाइम जॉब भी है। लोगों के साथ रहकर उनके जीवन को अपने जीवन में ढालना या फिर अपने जीवन को उनके हिसाब से ढालना, ये सब चीजें हैं जो मैं धीरे-धीरे प्रोसेस भी कर रही हूं। मैं अपनी विधानसभा में एक मिसाल कायम करुंगी।” इस दौरान मैथिली ठाकुर ने “…बधइया बाजे आंगने में” का बधाई गीत भी गाकर सुनाया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.