मूंगफली समझकर खा गए जहरीले बीज, 30 बच्चे अस्पताल में भर्ती, 10 की हालत गंभीर

0 4,933

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में 30 बच्चों की हालत एक साथ बिगड़ गई, जब उन्होंने गलती से जहरीले जंगली बीजों को मूंगफली समझकर खा लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद सभी बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 10 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह घटना श्रावस्ती के भिनगा स्थित केशवपुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक, ये बच्चे शाम को जंगली क्षेत्र के खेतों में घूमने गए थे। वहीं उनकी नजर ‘रण के बीज’ (एक जहरीला जंगली बीज) पर पड़ी। बच्चों ने नादानी में इन बीजों को मूंगफली समझ लिया और सबने उन्हें खा लिया। उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये बीज कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं।

बीज खाने के बाद देर रात सभी बच्चों की हालत अचानक खराब होने लगी। बच्चों की तबीयत बिगड़ती देख परिजन घबरा गए। एक के बाद एक, सभी बच्चों को लेकर परिजन जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे।

अस्पताल में 30 बच्चों की तबीयत एक साथ बिगड़ने की सूचना पर डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। इलाज के बाद 20 बच्चों की हालत में थोड़ी सुधार आया, लेकिन 10 बच्चों की हालत देर रात तक नाजुक बनी रही। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है।

इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर एम.एम. सोनकर ने बताया कि सभी बच्चों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ी है। सभी बच्चों को डॉक्टरों की सख्त निगरानी में रखा गया है और उनका इलाज जारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.