PM Kisan Yojna: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त कल होगी ट्रांसफर, 2 बजे मिलेंगे पैसे

0 79

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 21st instalment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कल बुधवार को ट्रांसफर किया जाएगा। सरकार की तरफ से इसकी जानकारी दे दी गई है। केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने दी जानकारी में कहा 19 नवंबर 2025, दिन बुधवार को दोपहर दो बजे किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ 9 करोड़ के अधिक किसानों को होगा।

किसानों के लिए सबसे आवश्यकत है ई-केवीसी करवाना। किसानों का बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा होग और उनके जमीन से जुड़ी जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो। ई-केवाईसी नहीं होने की स्थिति में किसानों पैसे के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

कैसे करवाएं ई-केवाईसी? (PM Kisan e-KY)
ई-केवासी के लिए किसानों के पास तीन विकल्प हैं। पहला विकल्प आधार लिंक मोबाइल ओटीपी का है। वहीं, दूसरा विकल्प बायोमेट्रिक का है। इसमें आपको जनसेवा केंद्र जाना होगा। इसके अलावा मोबाइल एप या फिर फेस अथॉन्टिकेशन के जरिए भी ई-केवाईसी किसान करवा सकते हैं।

इन किसानों में मिल चुका है पैसा
केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर के किसानों को पहले ही दो हजार रुपये की किस्त को ट्रांसफर कर दिया गया था। सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश में बाढ़ को देखते हुए किसानों को पहले ही मदद करने का फैसला किया था। यह अक्टूबर के महीने में योग्य किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था।

केंद्र सरकार की तरफ से मिलते हैं 6000 रुपये
2019 में केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना के तहत 6000 रुपये के मदद का ऐलान किया गया था। सरकार की तरफ से 2000 रुपये की तीन किस्त साल भर में अलग-अलग समय में ट्रांसफर की जाती है। बता दें, आखिरी बार पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस से योग्य किसानों के खाते में पैसा भेजा था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.