बांग्लादेश में 5.5 तीव्रता का भूकंप, तीन लोगों की मौत; भारत में भी लगे झटके

0 50

नई दिल्ली : बांग्लादेश में 5.5 तीव्रता का भूकंप आने के बाद पश्चिम बंगाल में भी तेज झटके महसूस किए जाने की खबर है। अमेरिकी एजेंसी- USGS ने बताया है कि भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास रहा। फिलहाल, किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। समाचार एजेंसी के मुताबिक बांग्लादेश में तीन लोगों की मौत हुई है। कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी आई है। स्थानीय अधिकारियों ने फिलहाल हताहतों के संबंध में आंकड़े जारी नहीं किए हैं। इस संबंध में सूचनाएं लगातार अपडेट हो रही हैं।

भूकंप के कारण ढाका में कुछ जगहों पर मकान को नुकसान हुआ है। नगरसिंडी में लगे झटकों के बाद राहत और बचाव कार्य की एजेंसियां प्रभावित इलाकों में पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खबर लिखे जाने तक किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप से जुड़ी एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भूकंप आया। डेली स्टार की इस खबर के अनुसार, बांग्लादेश ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति और भूविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद हुमायूं अख्तर ने बताया कि बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में आए भूकंप के झटके बहुत तेज थे। प्रोफेसर अख्तर के मुताबिक हाल के दिनों में, बांग्लादेश ने में इतनी तीव्रता के झटका महसूस नहीं किए गए हैं।

कोलकाता समेत उत्तर और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में शुक्रवार सुबह अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 10 बजकर 9 मिनट पर आए इन झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगातार 18 सेकंड तक कंपन महसूस हुआ, जिससे कई जगह लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकल आए।

सूत्रों के अनुसार कोलकाता के अलावा सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कोचबिहार, मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप का एपिसेंटर कहां था, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक जारी नहीं हुई है। भूकंप के समय ऑफिस आवर होने की वजह से शहर में अफरा-तफरी मच गई। कई बहुमंजिली इमारतों, दफ्तरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को एहतियातन खाली कराया गया। सड़क किनारे बड़ी संख्या में लोगों को खुले स्थानों पर खड़े देखा गया। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी तरह के नुकसान की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.