Ashes टेस्ट में जैक क्रॉली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले चौथे ओपनर बने

0 44

Zak Crawley Joins Humiliating List: एशेज सीरीज 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जैक क्रॉली ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। जैक क्रॉली इस मैच में दोनों पारियों की पहली ओवर में ही आउट होकर एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज किया। एक टेस्ट मैच की दो पारियों में जीरो पर आउट होने वाले इंग्लैंड के चौथे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ जैक क्रॉली अब ट्रेवर बेली (1959 में मेलबर्न), डेनिस एमिस (1975 में एडिलेड), और माइकल एथरटन (1998 में मेलबर्न) के साथ एशेज टेस्ट में दो डक पर आउट होने वाले चौथे इंग्लिश ओपनर बन गए हैं।

एशेज में दोनों पारियों में जीरो पर आउट होने वाले ओपनर
ट्रेवर बेली, मेलबर्न 1959
डेनिस एमिस, एडिलेड 1975
माइकल एथरटन, मेलबर्न 1998
जैक क्रॉली, पर्थ 2025
दोनों पारियों में मिचेल स्टार्क ने किया चलता

पर्थ में खेले जा रहे एशेज के पहले टेस्ट में दोनों पारियों में जैक क्रॉली जीरो पर आउट हुए। पहली पारी के दौरान जैक क्रॉली पहले ओवर की छठी गेंद पर ही आउट हो गए। क्रॉली ने उस्मान ख्वाजा को कैच देकर पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरी पारी में जैक क्रॉली का विकेट शानदार कैच के साथ मिचेल स्टार्क ने लिया। मिचेल स्टार्क ने डाइव लगाकर कैच को पूरा किया और दोनों पारियों में जैक क्रॉली को जीरो पर ही चलता किया।

एक टेस्ट की पहली तीन पारियों में बिना रन बने ही गिरे विकेट
यह पहला मौका भी है जब किसी टेस्ट की पहली तीन इनिंग में रन बनने से पहले ही विकेट गिर गया हो। क्रॉली और जेक वेदराल्ड पिछली इनिंग में बिना कोई रन जोड़े डक पर आउट हो गए थे, जिससे उनकी टीमों के स्कोरकार्ड में कोई रन नहीं जुड़ा था। वहीं दूसरी पारी में भी क्रॉली बिना रन बनाए आउट हो गए। इसी के साथ इस टेस्ट में अब तक तीन पारियों में बिना रन बने विकेट गिरा है। क्रॉली ने इस साल सात टेस्ट में 12 इनिंग में 34.50 के एवरेज से 414 रन बनाए हैं, जिसमें 63 से ज़्यादा का स्ट्राइक रेट है, जिसमें एक सेंचुरी, तीन फिफ्टी और 124 का बेस्ट स्कोर शामिल है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.