अब Namo Bharat में मनाइए जन्मदिन या करवाएं प्री-वेडिंग शूट, NCRTC की अनोखी पेशकश से ट्रेन में सेलिब्रेट करें अपने खास पल

0 35

नई दिल्ली: एनसीआरटीसी (NCRTC) ने अपने अत्याधुनिक Namo Bharat ट्रेनों और स्टेशनों को लोगों के लिए खास मौकों के सेलिब्रेशन के लिए खोल दिया है। अब आप न सिर्फ ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं बल्कि यहां जन्मदिन, प्री-वेडिंग शूट, फोटोशूट और अन्य पर्सनल इवेंट्स भी आयोजित कर सकते हैं। यह सुविधा यात्रियों के अनुभव को एक नए लेवल पर ले जाने का वादा करती है।

ट्रेन में अब सेलिब्रेशन भी!

एनसीआरटीसी द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, नई पॉलिसी के तहत कोई भी व्यक्ति, इवेंट ऑर्गनाइजर या मीडिया/फोटोग्राफी कंपनियां नमो भारत की स्टैटिक कोच या रनिंग ट्रेन बुक कर सकती हैं। इसके साथ ही दुहाई डिपो में मौजूद मॉक-अप कोच भी फोटोशूट और वीडियो शूट के लिए उपलब्ध कराया गया है।

बुकिंग कितने की?

बुकिंग के लिए शुल्क 5000 रुपये प्रति घंटा से शुरू होता है। खास बात यह है कि सजावट या शूट की तैयारी के लिए 30 मिनट एक्स्ट्रा और पैकअप के लिए भी 30 मिनट का समय दिया जाएगा। यानी बिना किसी जल्दबाजी के आप अपनी पूरी प्लानिंग आराम से कर सकते हैं।

सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक सेलिब्रेशन की अनुमति

एनसीआरटीसी ने बताया कि सेलिब्रेशन के सभी कार्यक्रम सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच ही आयोजित किए जा सकेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी तरह से ट्रेन की नियमित सेवा या यात्रियों की आवाजाही प्रभावित न हो।

सुरक्षा और मॉडर्न सेटअप का कॉम्बिनेशन

नमो भारत ट्रेनें आधुनिक और इंटरनेशनल लेवल की डिज़ाइन वाली हैं, इसलिए फोटोशूट के लिए बिल्कुल सही जगह बन जाती हैं। यहां होने वाली हर एक्टिविटी पर NCRTC के कर्मचारी और सुरक्षा स्टाफ नजर रखते हैं, ताकि पूरा प्रोग्राम सुरक्षित और बिना किसी दिक्कत के पूरा हो सके।

दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के लोगों के लिए बड़ा मौका

आनंद विहार, गाजियाबाद और मेरठ साउथ जैसे प्रमुख स्टेशनों पर मिलने वाली इस सुविधा के चलते दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के लोगों के पास अब एक फैमिलियर लेकिन अनोखा वेन्यू उपलब्ध हो गया है। चाहे छोटा गेट-टुगेदर हो या लाइफ का कोई बड़ा सेलिब्रेशन, अब नमो भारत ट्रेनों में सब संभव है।

फिल्म शूट के लिए भी खुला प्लेटफॉर्म

एनसीआरटीसी ने फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञापन और अन्य विजुअल प्रोजेक्ट्स के लिए भी विस्तृत पॉलिसी बनाई है, जिसके तहत ट्रेनें और स्टेशन कम समय के लिए भी किफायती दरों पर बुक किए जा सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.