नई दिल्ली: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को IPL 2026 से पहले 14 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड किया गया। राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने के बाद पहली बार अब रवींद्र जडेजा का बयान सामने आया है। इस दौरान जडेजा ने बताया कि उन्होंने कैसे चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ने का मन बनाया। जडेजा ने कहा कि जैसे ही रॉयल्स में जाने का ऑफर मिला तो उनको लगा कि उनकी घर वापसी हो रही है।
राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने को लेकर रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान
रवींद्र जडेजा को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि 15 साल बाद राजस्थान में वापस आकर घर वापसी जैसा महसूस हो रहा है, जिस जगह से मैंने अपने सफर की शुरुआत की थी, उसी जगह पर वापस आकर अच्छा लग रहा है। इस टीम में ही मुझे रॉकस्टार नाम मिला था। मुझे यहां वापस आकर दोहरी खुशी हो रही है।
जडेजा ने बताया कि रॉयल्स के साथ ट्रेड की शुरुआत को-ओनर मनोज बडाले के साथ कॉल पर बात करके हुई, जिसके बाद कुमार संगकारा से बात हुई। उन दोनों से बात करने के बाद जडेजा को ये फैसला काफी सहज लगा। जडेजा ने आगे ट्रेड को लेकर बात करते हुए कहा कि जब मुझे पता लगा कि राजस्थान रॉयल्स मुझे लेना चाहती है। उसके बाद पहला ख्याल मेरे दिमाग में आया कि मुझे वहीं जाने का मौका मिल रहा है, जहां से सफर शुरू हुआ था ये वहीं जगह है जहां से रवींद्र जडेजा सबके सामने आया था।

रवींद्र जडेजा ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ
जडेजा ने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बारे में भी बात की और बताया कि आने वाले समय में इस युवा खिलाड़ी को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैभव अभी बहुत छोटा है। उसके लिए इंस्पिरेशन सिंपल है, कड़ी मेहनत करो, अपने गोल्स हासिल करो और क्रिकेट के लिए अपने पैशन को फॉलो करो। अगर तुम इसे ठीक से करते हो, तो तुम्हें प्लेटफॉर्म मिलेगा और तुम्हारी जर्नी जल्द ही शुरू होगी।
आईपीएल में कैसा रहा है रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन?
36 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद साल 2012 में जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हो गए। चेन्नई के लिए बीते एक दशक से अधिक समय तक आईपीएल खेलने के बाद जडेजा अब फिर से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं। जडेजा अपने करियर में अब तक 254 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और वहां उनके बल्ले से 3260 रन आए हैं। इस दौरान वह 170 विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं।