रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, पहले वनडे में करना होगा बस छोटा सा काम

0 44

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम केएल राहुल की अगुवाई में खेलती हुई नजर आएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें पहले वनडे मैच में सिर्फ 3 सिक्स लगाने होंगे। ऐसा करते ही वह वनडे में क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 369 पारियों में 351 सिक्स लगाए थे। वहीं रोहित शर्मा ने वनडे में 268 पारियों में 349 सिक्स लगा चुके हैं। अगर अगले मैच में रोहित 3 छक्के और लगाते हैं तो वह वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम है। गेल ने 294 पारियों में 331 सिक्स लगाए थे। वहीं 270 छक्के के साथ सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

शाहिद अफरीदी – 351
रोहित शर्मा – 349
क्रिस गेल – 331
सनथ जयसूर्या – 270
एमएस धोनी – 229
इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 सिक्स पूरे कर सकते हैं रोहित
अगर रोहित इस मैच में एक छक्का भी लगा देते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में 350 छक्के जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक सिर्फ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ही वनडे में 350 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज में रोहित अगर 8 छक्के जड़ते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 502 मैच की 535 पारियों में 642 छक्के लगाए हैं और इस लिस्ट में उनके बाद क्रिस गेल का नाम है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के लगाए हैं। अब रोहित इन रिकॉर्ड को इस सीरीज में हासिल कर पाते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित के बल्ले से आया था शतक
आपको बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस सीरीज के आखिरी वनडे मैच में रोहित ने शानदार शतक लगाया था। सिडनी में खेले गए उस वनडे मैच में नाबाद 121 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। उस सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.