नोएडा में देर रात पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का औचक निरीक्षण, ड्यूटी से गायब 10 पुलिसवालों को किया सस्पेंड
नोएडा: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के मुख्य स्थानों पर तैनात 10 पुलिसकर्मी मंगलवार रात अचानक हुई जांच में गैर हाजिर पाए गए। इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह रैंडम चेकिंग के लिए निकलीं और उनको कई लापरवाही नजर आई। डायल-112 के प्रभारी निरीक्षक को भी लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने सभी खास जगहों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने और जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तैनात पुलिसकर्मियों की निगरानी के लिए मंगलवार रात दो बार अचानक जांच की गई। पहला निरीक्षण रात आठ बजे हुआ, जिसमें कुल चार वाहनों में से केवल एक वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी ही अपने निर्धारित स्थान पर मिले, जबकि तीन वाहनों पर तैनात पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद रात 10 बजे फिर से अचानक जांच की गई, जिसमें केवल दो पीआरवी वाहनों पर तैनात पुलिसकर्मी ही अपने निर्धारित स्थान पर पाए गए। बाकी दो वाहनों के पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गए।

इन पुलिसकर्मियों पर हुआ एक्शन
अनुपस्थित पाए गए पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक रतन सिंह, मुख्य आरक्षी छोटेलाल सिंह, अखलीम अली, सुमित कुमार, आरक्षी राजू कुमार, प्रशांत बालियान, रविंद्र कुमार, कृष्णवीर, गौरव चौधरी और होमगार्ड नवींद्र सिंह शामिल हैं। इसके साथ ही निरीक्षण में लापरवाही करने पर डायल-112 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कराई जा रही है।
पहले भी पुलिसवालों पर हो चुका है एक्शन
बता दें कि पुलिस कमिश्नर की ओर से जिले में ये पहली कार्रवाई नही की गई है। इससे पहले भी वह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरा चुकी हैं। लक्ष्मी सिंह ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर प्रदेश के प्रमुख जिलों में से एक है। यहां की कानूनी व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए मंगलवार रात अचानक जांच की गई। जांच में ड्यूटी से गैर हाजिर पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। सभी पुलिसकर्मियों को साफ कहा गया है कि ड्यूटी में कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।