AUS vs ENG: प्लेइंग 11 से बाहर होने पर सामने आया नाथन लियोन का बड़ा बयान, बताया क्यों वह गुस्से में हैं
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज 2025 सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिंक बॉल से खेले जा रहे इस दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के साथ पहले दिन का खेल खत्म होने पर 9 विकेट के नुकसान पर 325 रनों का स्कोर बना लिया था। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा फैसला लिया जिसमें उन्होंने प्लेइंग 11 में नाथन लियोन को शामिल नहीं किया। सभी के लिए ये जरूर एक चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि नाथन लियोन के करियर में अभी तक ये सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब वह घर पर किसी टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर होने के बाद नाथन लियोन का बयान भी सामने आया जिसमें उनका गुस्सा साफतौर पर दिखा।
मुझे यहां आकर पता चला कि प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हूं
नाथन लियोन की जगह पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में माइकस नेसर को शामिल करने का फैसला लिया। वहीं लियोन ने पहले दिन के खेल में आखिरी सेशन के दौरान 7 क्रिकेट से बात करते हुए अपने बयान में कहा कि मैं आज स्टेडियम में सुबह 12 बजे के करीब पहुंचा, जिसके बाद मुझे 12:30 के आसपास पता चला कि मैं इस मुकाबले में नहीं खेल रहा हूं। हां मैं इसको लेकर पूरी तरह से गुस्से में हूं लेकिन इसके बारे में मैं कुछ कर नहीं सकता हूं। मैं सिर्फ ये उम्मीद कर सकता हूं कि टीम के प्लेयर्स को तैयार करने में उनकी मदद कर सकता हूं। मैं अगर आपको ईमानदारी से बताऊं तो अभी तक मैं रोनी या जॉर्ज के साथ नहीं बैठा हूं। मैं अभी चीजों को अपने दिमाग में बैठा रहा हूं और ये तय कर रहा हूं कि उन लोगों के लिए वह सब कुछ कर सकूं जो ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिधिनित्व कर रहे हैं।

पहले दिन के खेल में बल्ले से रूट तो गेंद से स्टार्क ने दिखाया जलवा
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो उसमें इंग्लैंड की तरफ से बल्ले से जहां जो रूट का कमाल देखने को मिला तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में एक बार फिर से मिचेल स्टार्क ने जलवा दिखाया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर जो रूट 135 रन बनाकर खेल रहे थे, जिसमें उनके साथ जोफ्रा आर्चर बल्लेबाजी कर रहे थे जो 32 रन बना चुके थे। रूट का ये उनके टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक भी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा पहले दिन के खेल में कुल 6 विकेट हासिल किए।