कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के उत्सव में साइकिल मैराथन, मंत्री दयाशंकर मिश्रा समेत कई दिग्गज हुए शामिल
वाराणसी: वर्ष 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलने की खुशी में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से सम्पन्न काशी में उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों की मौजूदगी में साइकिल मैराथन ‘फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल’ आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बड़ी संख्या में छात्रों ने लिया हिस्सा
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के एमपी थियेटर ग्राउंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स उत्सव के दौरान आयोजित मैराथन में बड़ी संख्या में छात्रों, सुरक्षा गार्ड्स, प्रॉक्टर ऑफिस के कर्मचारियों सहित कई सरकारी संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इस सप्ताह का विशेष संस्करण भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की आधिकारिक मेज़बानी मिलने के उपलक्ष्य में समर्पित है।
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए वहीं संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा, पदम भूषण साजन मिश्रा, प्रख्यात तबला वादक संजीव सहाय के साथ कई कॉमनवेल्थ गेम और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस आयोजन में शरीक हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान की तारीफ
कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने फिटनेस के इस आंदोलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान की तारीफ की। वहीं इस आयोजन में पंडित साजन मिश्र – पद्म भूषण सम्मानित, बनारस घराने के प्रख्यात शास्त्रीय गायक महंत विश्वंभर नाथ मिश्र -अध्यक्ष, संकट मोचन फाउंडेशन, प्रोफेसर IIT BHU, पखावज वादक, संजू सहाय– बनारस घराने के प्रसिद्ध तबला वादक, पूजा सिहाग – भारतीय फ्रीस्टाइल रेसलर, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शामिल हुए।
साइकिल मैराथन में एक तरफ, पद्म भूषण साजन मिश्रा और संजू सहाय, पूजा सिहाग, अमित पंगल ( अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी बास्किंग) ने फ्लैग ऑफ किया तो खुद इस साइकिल रेस में यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल और संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा ने साइकिल चलाई।